60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली अवैध शराब जप्त

तलेन ।। जिला राजगढ़ में पुलिस कप्तान द्वारा अवैध कच्ची शराब बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद व एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोईस दास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती द्वारा जहरीली अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की है। 

दिनांक 30.07.21 को  विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति हाथ भट्टी की जहरीली कच्ची अवैध शराब अधिक मात्रा मे लेकर नया टोल टेक्स नाका के बायें ओर ठीहा पचोर रोड तलेन पर बैठा हैं मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक उमाशंकर मुकाती पुलिस टीम का गठन कर मय विवेचना किट के पचोर रोड तलेन पहुंचे जहां पर एक व्यक्ति टोल टेक्स के बायें तरफ ठीहा पर बैठा दिखा जो पुलिस को आता देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से बामुश्किल पकडा गया। उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछा तो अपना नाम  सजनलाल कंजर, उम्र 57 साल निवासी कंजरपुरा पचोर थाना पचोर जिला राजगढ का रहने वाला बताया। मौके आरोपी सजनलाल के कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी की जहरीली कच्ची अवैध शराब कीमती करीब 9,000 रुपये की जप्त किया जाकर कब्जा पुलिस लिया गया। 

आरोपी से उक्त शराब रखने का लाइसेंस मांगने पर नहीं होना बताया गया उक्त आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम की धाराओं व जहरीली शराब प्रतित होने से दंडनीय पाया जाने से आरोपी के विरुद्ध थाना तलेन में अपराध क्रमांक 271/2021 धारा 34(2),49-ए आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी सजनलाल के विरूद्ध पूर्व से भी थाना पचोर मे 12 अपराध पंजीबद्ध है।

अवैध शराब के विरुद्ध जारी कार्रवाई के चलते आरोपी की धरपकड़ में थाना प्रभारी उप निरीक्षक उमा शंकर मुकाती, स.उनि. गणेश प्रसाद पटेल, आरक्षक 119 राहुल कारपेंटर ,आर.481 शिव कुमार ,आर. 828 खेमसिह, आर.720 भानु अहिरवार एवं मआर.878 रानी गुर्जर का सराहनीय योगदान रहा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट