1100 हजार बोल्ट की तार गिरने से आने जाने में लोंगों को हो रही समस्या

रसुलहा तिरुमुहनी पर अचानक 1100  हजार बोल्ट बिजली की तार गिरने से अवरोध हुआ यातायात

बरसठी ।।  बरसठी से रामपुर जाने वाले मार्ग , रसुलहा तिरुमुहनी पर अचानक से 1100 हजार बोल्ट की तार गिर जाने  से लोगों में हफरा तहरी मचा हुआ है। 

लोंगों का कहना है  कि आज शाम के 7.30 बजे अचानक से बिजली की तार गीर जाने से बरसठी से रामपुर जाने वाला मार्ग पूरी तरह से रुका हुआ है।  लोंगों को आने जाने में काफी समस्या हो रही है।  काफी देर होने के बावुजूद भी कोई भी बिजली बिभाग से नही आया है। 

जबकि इसकी जानकारी बिजली विभाग को 1100 हजार बोल्ट की तार गिरने के ठीक बाद ही जानकारी दे दी गयी है लेकिन अभी तक कोई नही आया है। 


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट