जर्जर लटकते तारों /विधुत पोल को कल तक हटाकर नये पोल लगाये जाय-रामचन्द्र यादव

भदोही ।। जनपद में उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति के अध्यक्ष माननीय राम चन्द्र यादव एवं माननीय सदस्यों ने विकास भवन सभागार में आज विकास कार्यों एवं निर्माण कार्याे की समीक्षा बैठक की।

उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति के अध्यक्ष माननीय राम चन्द्र यादव एवं माननीय सदस्यों ने निर्देश दिये की अधिकारीगण अपनी-अपनी कार्य शैली/सोच में परिवर्तन लाते हुए अपने-अपने विभागो के विकास कार्याे के क्रियान्वयन कराने में रूचि ले। मात्र अपने अधीनस्थों के भरोसे न छोड़े साथ ही उपस्थित सभी निर्माण एजेन्सी एवं विभागो के अधिकारीगण अपने-अपने विभागों के विकास/निर्माण कार्याे को प्रत्येक दशा में समय सीमा के भीतर पूर्ण कराये। उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति के अध्यक्ष राम चन्द्र यादव एवं माननीय सदस्यों ने कार्य सही ढ़ग से न करने पर सेतु निर्माण इकाई के एम0डी0 को स्पष्टीकरण एवं यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0 के एई को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। 

उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति के अध्यक्ष माननीय राम चन्द्र यादव एवं माननीय सदस्यों ने जल निगम की समीक्षा के दौरान कहा कि नाला का कार्य एवं अमृत योजना के बारे में जानकारी ली, तो जल निगम के अधिकारी ने बताया कि अमृत योजना में जमीन पर विवाद बताने पर समिति के अध्यक्ष ने जिला पंचायत अध्यक्ष से विवाद को सुलह कराने का आग्रह किया। उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति के अध्यक्ष राम चन्द्र यादव ने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान विद्युत एक्सीयन को निर्देश दिया कि जर्जर लटकते तारों/जर्जर विद्युत पोलों को भी कल तक हटाकर नये पोल लगाये जाय। तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं के लक्ष्यों को समय से पूर्ण करें। उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति के अध्यक्ष माननीय राम चन्द्र यादव एवं माननीय सदस्यों ने सभी निर्माण एजेन्सियों को निर्देश दिया कि हर हाल में 31 दिसम्बर 2021 तक कार्य को पूर्ण कराकर माननीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा उसका लोकापर्ण कराये।  

उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति के अध्यक्ष माननीय राम चन्द्र यादव एवं माननीय सदस्यों ने उ0प्र0 जल निगम, यू0पी0 पावर कारपोरेशन लि0, यू0पी0 पावर ट्रान्समिशन कारपोरेशन लि0, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्तीय एवं विकास निगम लि0, यू0पी0 स्टेट कान्सट्रक्शन एण्ड इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेन्ट कारपो0लि0, उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लि0, उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0, यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0, उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि0, उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद, उ0प्र0 राज्य भण्डारण निगम, उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम, उ0प्र0 वन निगम, की योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। 

इस अवसर पर सुल्तानपुर के विधायक माननीय सूर्यभान सिंह, सरेनी रायबरेली के विधायक माननीय धीरेन्द्र बहादुर सिंह, कौशाम्बी से माननीय लालबहादुर जी, अम्बेडकर नगर से विधायक माननीया संजू देवी, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, विधायक भदोही माननीय रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी भानू प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी प्रवीण मालवीय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला उद्योग अधिकारी हरेन्द्र प्रताप, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी जवाहर लाल एवं समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।      

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट