कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विद्यालय प्रबंधक ने किया वृक्षारोपण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जिले के सेवापुरी क्षेत्र गोराई पुरंदर पुर सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर स्कूल मे आज सोमवार को वृक्षारोपण का कार्य क्रम हुआ।  विद्यालय के प्रबंधक राजेश शर्मा और उनकी पत्नी चंदा शर्मा पुत्र दिव्य मंगलम ने वृक्षारोपण किया। विद्यालय के मे दस पौधे लगाए गए। विद्यालय के कार्यकारिणी श्रीमती चंदा शर्मा ने कहा कि वृक्ष हमे जीवन देने का काम करते है।  सभी लोगो को वृक्ष लगाना चाहिए। विद्यालय के प्रबंधक राजेश शर्मा ने कहा कि आज देश की बढ़ती आबादी ने हमारे पर्यावरण को पूरी तरह से प्रदूषित कर दिया है।  जिसका मुख्य कारण है वृक्षों की कटाई।  जिसके कारण हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है तथा हम सभी विभिन्न बीमारियो के शिकार हो रहे है। जैसे सांस,दमा,कैंसर,टीबी ए आम बीमारी हो गई है।  आज जरूरत इस बात की है कि हम सबको मिलकर प्रत्येक वर्ष प्रत्येक व्यक्ति कम से कम दस वृक्ष लगाए।  श्री मती चंदा शर्मा ने कहा कि जीवन को स्वस्थ व निरोग रखने के लिए वृक्षारोपण करके पर्यावरण को स्वच्छ रखना जरूरी है और फलदार वृक्ष लगाना है। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक राजेश शर्मा, श्याम कुमार, दिव्यमंगलम,श्री मती चंदा शर्मा, भावना मंगलम, अन्य लोग मौजूद रहे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट