पुलिस और हिस्ट्रीशीटर आमने सामने गैंग-डी के लीडर विनोद मुठभेड़ मे घायल

वाराणसी ।। पाप का सर्वनाश करने भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की भक्ति में जब काशी आकंठ डूब गयी थी,पुलिस की बंदूक मंडुआडीह थाने का गैंगस्टर गैंग-डी के लीडर विनोद भारती पर गरजी और घायल कर दी।मुठभेड़ का नेतृत्व खुद पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने की।लंका,भेलूपुर, मंडुआडीह,जंसा,चौक समेत आधा दर्जन से ज्यादा थानों में विनोद भारती के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।क्राइम ब्रांच को सूचना थी कि त्यौहार के दिन विनोद किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा है जिसके बाद पुलिस का भेलूपुर जलकल विभाग मुख्य मार्ग पर आमना सामना हो गया पुलिस की गोली विनोद के बाएं पैर में लगी और अपाचे लेकर गिर गया इसी बीच एक बदमाश के भागने की भी सूचना मिल रही है जिसकी तलाश में पूरे शहर में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया पुलिस विनोद को लेकर कबीरचौरा गई,जहां से उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। विनोद भारती के ऊपर पहला मुकदमा वर्ष 2004 में मंडुवाडीह थाने में दर्ज किया गया है इसके बाद उसके ऊपर लूट हत्या के प्रयास और छिनैती के कुल 48 मुकदमे मंडुवाडीह,लंका, चौक, चेतगंज,लक्सा,जंसा और सारनाथ थानों में दर्ज है,जिसमे आर्म्स एक्ट गुंडा एक्ट और गैंगस्टर के मुकदमे भी शामिल हैं।मुठभेड़ के दौरान एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार,क्राइम ब्रांच प्रभारी/रामनगर थाना प्रभारी अश्वनी पांडेय,इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे और इंस्पेक्टर सिगरा अनूप शुक्ला किटी मौके से भागे हुए बदमाश की तलाश में पीछे लगी हुई है। वही इस बाबत पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश का कहना है कि अपराधियों को पुलिस कमिश्नरेट बाकी बारीकी से मॉनिटर कर रही है पुलिस से भागे बदमाशों की सूची बनाई गई है,अपराधियों का घर जेल है हम जनता को अपराध मुक्त वातावरण देने के लिए कटिबद्ध है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट