जन अधिकार पार्टी ने जिला मुख्यालय में सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी ।। जन अधिकार पार्टी के जिला सचिव सोनू कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं संग जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी को 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जन अधिकार पार्टी  सरकार से ज्ञापन के जरिए मांग करती  है 69000 शिक्षक भर्ती में अनियमितता की गई है पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को तत्काल उनके कोटे के अनुसार नियुक्तियां प्रदान करने की मांग करती है नई कृषि नीति किसान विरोधी है इस को तत्काल रद्द किया जाए सरकार नई शिक्षा नीति की आड़ में देश के पिछड़े दलित मजदूर अकलियत को  शिक्षा से वंचित करना चाहती है नई शिक्षा नीति का जन अधिकार पार्टी पुरजोर विरोध करती है सरकार द्वारा पिछड़ों का आरक्षण  मेडिकल सहित सभी क्षेत्रों में शून्य कर दिया गया है इसे तत्काल बहाल किया जाए त्रिस्तरीय चुनाव के दौरान करोना संक्रमण के कारण मृतक सभी कर्मचारी के परिवार के सदस्य को एक सरकारी नौकरी तथा तत्काल 10000000 की आर्थिक सहायता कराई जाए पेट्रोल डीजल पर आधीरोपित टैक्स को केंद्र व राज्य सरकार कम करें जिससे डीजल और पेट्रोल सस्ता हो सके बहन बेटियों पर हो रहे अन्याय अत्याचार को तुरंत रोका जाए केंद्रसरकार सरकारी राष्ट्रीय संपत्तियों को निजी करण करना बंद करें जन अधिकार पार्टी पूरे देश में शिक्षा का पाठ्यक्रम एक समान किए जाने की मांग करती है किसानों को खाद बीज कीटनाशक दवाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जाए सिंचाई के लिए बिजली बिल निशुल्क किया जाए अन्ना प्रथा आवारा पशुओं को बंद किया जाए जिससे किसानों की फसलों की सुरक्षा हो सके छोटे व मझोले किसानो दुकानदारों व्यापारियों का कर्ज एवं बिजली का बिल माफ किया जाए किसानों को गन्ने का मूल्य का भुगतान तत्काल किया जाए इसी मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी हर सोमवार की तरह इस सोमवार को ज्ञापन दिया जिला सचिव  सोनू कुशवाहा की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा गया मंडल सचिव प्रयागराज करन सिंह मौर्य भोला मौर्य मोहित कुमार तेज बहादुर शिवकुमार शैलेश कुमार मदन प्रजापति अनिल रामबाबू नीरज प्रजापति मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट