चांदपुर में बुधवार से शुरु होगी पुलिस चौकी,चंदौली बॉर्डर और ढाब क्षेत्र में अपराध पर लगेगी रोक

वाराणसी ।। चौबेपुर क्षेत्र के ढाब इलाके के रमचंदीपुर, मोकलपुर,गोबरहां,टुडीपर,नखवां, रामपुर, मुस्तफाबाद, चांदपुर व अन्य गांव जो गंगा व सोता के बीच बसे हैं। वहां के ग्रामीणों को सुरक्षा के लिए पुलिस तक पहुंचने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ग्रमीणों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए चांदपुर गांव में बनी पुलिस चौकी का उद्धाटन बुधवार को किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि, चंदौली बार्डर होने तथा ढाब इलाके के कई गांवों में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस व जनता दोनों को पेशानी उठानी पड़ती थी। चौबेपुर थाने का इलाका बड़ा होने के कारण पुलिस की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाती थी। इसलिए चांदपुर गांव में पुलिस चौकी की स्थापना कराई जा रही है। 

यह पुलिस चौकी बुधवार की शाम उद्घाटित कर दी जाएगी। क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक पाण्डेय व थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने इस इलाके के गांवों का भ्रमण कर लोगों को इसकी जानकारी भी दी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट