अवैध मेडिकल स्टोर्स पर छापा,मुकदमा किया कायम

भदोही ।। जिला औषधि निरीक्षक अमित कुमार बंसल पुलिस चौकी मोड़ बाजार में बीते शनिवार को बगैर लाइसेंस के चल रहे अवैध मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर दुकान को सीज कर दिया है।

दरअसल लंबे समय से कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी मोड़ बाजार त्रिमुहानी के पास बिना मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पंजीकृत कराये शिवाय नर्सिंग होम नामक अवैध नर्सिंग होम का  संचालन चल रहा था।दवाइयां बिना डॉक्टर की सलाह और बिना पर्चे के दी जा रही थी। उक्त नर्सिंग होम का संचालक लवकुश हलवाई नामक युवक फर्जी ढंग से अपने को बीए.एम.एस. दिखाकर बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर का भी संचालन कर रहा था। जिला औषधि निरीक्षक द्वारा मांगे जाने पर कोई भी वैध लाइसेंस तथा भंडारित दवाओं का बिल दिखाने में असफल रहा। जिसपर कार्यवाही करते हुए लगभग 1.50 लाख रुपए नगद मूल्य की कुल अनुमानित 20 प्रकार की औषधियां फार्म 16 नियमावली के अनुसार सीज कार्यवाही करते हुए जांच हेतु दो नमूने लिए गए। औषधि निरीक्षक ऐके बंसल के अनुसार संचालक के खिलाफ भदोही के सीजीएम कोर्ट में परिवाद दायर किया जायेगा।इस कार्यवाही से मेडिकल संचालक में हड़कंप मचा रहा

जनपद भदोही में कुकुरमुत्ते की तरह नर्सिंग होम कोरोना काल के बाद खुल गये है इन सब की जांच ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा की जायेगी अवैध मेडिकल स्टोर्स की सूचना लगातार मिल रही है जैसे कि सभी जानते है कि ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा भारी मात्रा में पिछले अपने कार्यकाल में नकली दवा का बड़ा खुलासा किया गया है विशेष रूप से इन्द्रामिल के आसपास कुकुरमुत्ते की तरह दो ,तीन ,चार कमरों में नर्सिंग होम खोल दिये गये है जिनका कोई मानक नही है उसमें बिना लाइसेंस की मेडिकल स्टोर्स चलने की बराबर खबर मिल रही है जिसकी आड़ में नकली दवाईयों का गुप्त सूचना मिल रही है जिस पर शीघ्र  कार्यवाही की जायेगी शीघ्र उक्त कार्यवाही भी इसी कड़ी का एक हिस्सा था आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट