विश्वकर्मा सर्वजन शक्ति मंच उत्तर प्रदेश ने कर्मवीर विश्वकर्मा को बनाया प्रदेश महासचिव

आजमगढ़ ।। विश्वकर्मा सर्वजन शक्ति मंच उत्तर प्रदेश ने आजमगढ़ जिले के निवासी कर्मवीर विश्वकर्मा को अपना प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है । वि.स.श.मं-उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश विश्वकर्मा "राज" ने बताया कि विश्वकर्मा सर्वजन शक्ति मंच उत्तर प्रदेश के हर जिले में सामाजिक संगठन के रूप में विस्तार कर रहा है। इस संगठन का एक ही लक्ष्य है विश्वकर्मा समाज के पांचों भाइयों मनु, मय, त्वष्टा, शिल्पी, देवग्य तथा जो जातियों एवं उप जातियों में विश्वकर्मा समाज बटा हुआ है उनको एक साथ करके राजनीतिक/ सामाजिक/ शैक्षणिक  स्तर पर विश्वकर्मा समाज को मजबूती प्रदान करना। और कहा की कर्मवीर विश्वकर्मा एक ऐसे समाजसेवी हैं जो समाज को एकजुट करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे ऐसा मैं आशा ही नहीं बल्कि विश्वास करता हूं |आपको बताते चलें कि राजेश विश्वकर्मा "राज" ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को लेकर उत्तर प्रदेश योगी सरकार का धन्यवाद भी व्यक्त किया था और कहा था कि जिस तरह योगी जी विश्वकर्मा समाज के लिए रोजगार से लेकर रोजी-रोटी तक का चौमुखी विकास के रास्ते खोल दिए हैं इसके वजह से पूरा विश्वकर्मा समाज माननीय योगी जी का धन्यवाद व्यक्त करता है और यह आशा करता है कि विश्वकर्मा समाज के नेताओं को कैबिनेट में शामिल करके समाज को सम्मान देने का कार्य भी करेंगे। और विश्वकर्मा सर्वजन शक्ति मंच आने वाले 2022 के आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में योगी जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करेगा।

कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी गण एवं सम्मानित सदस्य के रूप में मोनू विश्वकर्मा (भाजपा नेता), कृष्णा सिंह, योगेश विश्वकर्मा, कीर्तिमान विश्वकर्मा , रिंकू सिंह, सौदागर भारती ,निशिकांत राय, हरिकेश राजभर, लक्ष्मण कनौजिया,रवि प्रकाश विश्वकर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, विशाल विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा ,प्रहलाद ठठेरा, इत्यादि लोग उपस्थित रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट