चलचित्र प्रसंग की तरह जिले के ब्यावरा क्षेत्र में हुई फिरौती की मांग

ब्यावरा ।। जैसा कि सामान्य जीवन में चल चित्र देख कर अपराधिक दुनिया की ओर रुख करने वाले कई अपराधियों ने बड़े-बड़े जघन्य अपराध घटित कर अपने जीवन को तबाह कर लिया वही जिले के ब्यावरा क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति ने टेलीविजन पर आने वाले प्रोग्राम क्राइम पेट्रोल को देखकर एवं सीखकर प्रतिष्ठित परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी डाली यही नहीं उसके द्वारा परिजनों की जान बक्शने के ऐवज में फिल्मी स्टाइल में उनसे फिरौती की मांग की, पर कमजोर योजना के चलते पुलिस के हाथों पकड़ा गया। 

थाना ब्यावरा शहर मैं दिनांक 21.09.2021 को फरियादी महेश अग्रवाल द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सूचना दी गई कि कोई अज्ञात व्यक्ति मोबाइल फोन पर उन्हें एवं उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है एवं फिरौती के रूप में ₹20 लाख रुपए की मांग की जा रही है, थाना प्रभारी ब्यावरा शहर राजपाल सिंह राठौर द्वारा मामले से वरिष्ठ अधिकारी गणों को अवगत कराया गया, जिस पर मिले तत्पर निर्देशों के फल स्वरुप साइबर सेल से एवं थाने में पदस्थ बल को एकजाई कर टीम निर्माण की गई। आवेदन पत्र में प्राथमिक जांच करने उपरांत थाना ब्यावरा शहर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 539/2021 धारा 386, 507 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

जिला पुलिस कप्तान द्वारा दिए गए निर्देशों के फल स्वरुप गठित टीम द्वारा सूझ बूझ एवं तत्परता से काम करते हुए धमकी भरे मैसेज भेजने वाले आरोपी की तलाश की गई, प्रारंभिक तौर पर मिलने वाले तत्कालीन साक्ष्यों से कोई खास निष्कर्ष नहीं निकलने पर परत दर परत व्यक्तिगत रूप से परिवार से जुड़े लोगों एवं परिवार की सहायता करने वालों से पूछताछ प्रारंभ की गई वही पूछताछ के दौरान एक महत्वपूर्ण तथ्य टीम को हाथ लगा जिसके चलते वर्तमान समय से करीब 04 वर्ष पूर्व फरियादी के निर्माणाधीन मकान में आज से 04 साल पहले तराई का काम करने वाले एक व्यक्ति के बारे में सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई वही मामले ने मोड़ लिया और पुलिस टीम ने संगीनता से उक्त व्यक्ति की तलाश शुरू की  आखिरकार तकनीकी मदद, आसपास पूछताछ करने और मुखबिर की सूचना पर वह व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। 

संदेही दीपक लववंशी उम्र 22 साल निवासी ग्राम गंगाहोनी ब्यावरा से काफी पूछताछ की गई इस दौरान उसने अपने परिवार के गरीब होने एवं छोटी-मोटी नौकरी कर पैसा कमाने जैसे कई बातों का सहारा लेकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की परंतु आखिरकार वह पूछताछ के आगे टूट गया और अपनी जरूरतों के चलते उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार कर लिया।

संदेही से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह आर्थिक रूप से कमजोर है और आज से करीब 6 माह पहले उसने ब्यावरा क्षेत्र में ही रहने वाले  एक व्यक्ति को दी गई धमकियों के बारे में अखबार एवं लोगों से सुना था, टीवी पर आने वाले प्रोग्राम क्राइम पेट्रोल देख कर भी योजना तैयार की जिसके चलते उसे शॉर्टकट तरीके से पैसा  कमाने की यह तरकीब सूझी और उसने ब्यावरा शहर के रहने वाले फरियादी महेश अग्रवाल और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने सहित फिरौती के रूप में 20 लाख रुपए देने को लेकर अन्य मैसेज भेजना शुरू किए, चूंकि आरोपी, फरियादी एवं उसके परिवारिक परिदृश्य से पूरी तरह वाकिफ था, और मैसेज के जरिए उन्हें पूरे परिवार के बारे में बता भी रहा था, इसलिए फरियादी भी सकते में आ गए और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना की। 

मामले में गंभीरता से विवेचना करते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपी दीपक लववंशी को हिरासत में लिया गया वही उसके बताया अनुसार एक मोबाइल एबी रोड, ब्यावरा स्थित एक ढाबे से विधिवत जप्त किया। 

थाना प्रभारी ब्यावरा शहर राजपाल सिंह राठौर के नेतृत्व में गठित टीम में उप निरीक्षक विष्णु मीणा, आरक्षक चंदन सिंह एवं आरक्षक 524 राम कुमार रघुवंशी, प्र आर चालक संजय बाथम सहित साइबर सेल की टीम से आरक्षक 252 शशांक सिंह यादव, आरक्षक 816 रवि कुशवाह का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिन्होंने आरोपी को चिन्हित कर उसे हिरासत में लेने में सराहनीय भूमिका अदा की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट