भाजपा ने शिक्षकों के साथ धोखा किया--मानसिंहयादव

समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा प्रदेश भर में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम ” बूथवार शिक्षकों की भूमिका- संवाद से समाधान की ओर “के तीसरे दिन डॉ मानसिंह यादव ने कौशाम्बी में शिक्षकों को किया सम्बोधित


अझुवा कौशाम्बी ।। समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा प्रदेश भर में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम” बूथवार शिक्षकों की भूमिका -संवाद से समाधान की ओर के तीसरे दिन आज कौशाम्बी जिले में  हजारों की संख्या में मौजूद शिक्षकों, शिक्षा मित्रों को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानपरिषद सदस्य डॉ मान सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने शिक्षकों को धोखा देने का काम किया उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने शिक्षा मित्रों की नौकरी छीन कर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। शिक्षा मित्रों, वित्त विहीन शिक्षकों, अनुदेशकों, प्रेरकों का परिवार भुखमरी झेल रहा है।हताशा में हजारों की संख्या में शिक्षा मित्रों ने आत्महत्या कर ली है।2022 के चुनाव में शिक्षा मित्र, शिक्षक, प्रेरक,वित्त विहीन शिक्षक,अनुदेशक सहित प्रदेश की जनता भाजपा के ताबूत में आखिरी कील ठोंकने का काम करेगी ।

 सपा शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मान सिंह यादव के नेतृत्व मे किये जा रहे प्रदेश व्यापी इस कार्यक्रम के सह प्रभारी उपाध्यक्ष डॉ सुरेश यादव ने भदोही और डॉ कमलेश कुमार यादव ने भी इटावा जिले में कार्यक्रम कर कहा कि  शिक्षक, कर्मचारी, बेरोजगार, किसान, नौजवान सहित सभी वर्गों का हित केवल समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है।इस मौके पर प्रमुख रूप से शिक्षक नेता अशोक राठौर ,रईस अहमद, खड्डग सिंह पटेल, रत्नाकर सिंह, उदय सिंह यादव ,कुशल सिंह पटेल, राकेश पटेल, “भोला “, श्रीमती आस्था पटेल, चंद्र जीत यादव, शैलेन्द्र पटेल,धनपत सिंह, चरण सिंह, चतुर सिंह रज्जन सिंह,शंकर लाल, मुक़तेश यादव, कुलदीप यादव, शिव मूरत कनौजिया, अनिल श्रीवास्तव, हीरा लाल लोधी, अभिमन्यु सिंह, शिव प्रकाश विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, हाजी ओबैस ,राजेश चौधरी, अनवर,श्रीमती तलत,नीलेश शाहू, फैशल हसन, मो महफूज, आवेश खान, ज्ञान दत्त यादव, लक्ष्मी पटेल, देवेश चौधरी,तिलक सिंह पटेल ओमेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे उक्त जानकारी दान बहादुर मधुर प्रवक्ता सपा ने दी है।।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट