मकान मालिक के खिलाफ गैर इदारतन हत्या का मामला दर्ज‌।

एक माह पूर्व आजमी नगर में गिरा था दो मंजिला मकान।

भिवंडी। भिवंडी शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक ०४ अंर्तगत दरगाह दिवानशाह, आजमी नगर टिपू सुल्तान चौक के पास स्थित मकान नंबर ३९/जी/१९ और ३९/ जी/१९/ एफ १० जो मनपा प्रशासन से किसी प्रकार की अनुमति लिए शब्बीर अहमद इब्राहिम अंसारी ने अवैध रुप से बनाया था। इस मकान के पहले मंजिल का कुछ हिस्सा ०३ सितंबर सुबह पौने दस बजे के दरमियान धराशायी हो गया था। जिसके मलबे से मोहम्मद हशीम मोहम्मद बशीर शेख, शुभेदा खातून जियाउल रहेमान अंसारी, रोशन बानो मोहम्मद अन्वयर अंसारी, अमिना मुस्तकीम अंसारी, रोजी फातमा इसरार अंसारी और जिकरा अब्दुल कलाम अंसारी कुल ०६ लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे‌‌‌। वही पर मकान का मलबा गिरने से मोहम्मद तबरेज मोहम्मद लजीज अंसारी (३२) पवारलूम मजदूर की दबकर दर्दनाक मौंत हो गयी थी। भोईवाडा पुलिस ने उक्त घटना की जांच के बाद १५ अक्टूबर को मकान मालिक शब्बीर अहमद इब्राहिम अंसारी को दोषी करार करते हुए पुलिस उप निरीक्षक गणेश सिताराम मुसले की शिकायत पर भादंवि के कलम ३०४(अ),३३८,३३७ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक एस.एस.मागाडे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट