होटलों में बायोगैस प्रकल्प लगाने से शून्य कचरा मुहिम को होगा सहयोग

:कल्याण :- शून्य कचरा मुहिम को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए कल्याण डोम्बिवली मनपा आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी निरंतर प्रयास कर रहे हैं।  आयुक्त के निर्देश पर घन कचरा विभाग के उपायुक्त रामदास कोकरे ने गुरुवार को होटल एशोसिएशन के अध्यक्ष, पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। होटल से  रोज निकलने  वाले कचरे का वर्गीकरण  करके  उससे पोर्टेबल बायोगैस प्रकल्प लगाने पर सभी की सहमति बनी है ।

   बता दें कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से कल्याण डोंबिवली मनपा शून्य कचरा मुहिम शुरू की है। होटल से निकलने वाले कचरे के लिए घनकचरा विभाग ने एक ठोस कदम उठाया है जिसका समर्थन शहर के होटल एशोसिएशन ने किया है। इसी संदर्भ में मनपा ने होटल एसोसिएशन की एक बैठक बुलाई  जिसमे पोर्टेबल बायो गैस यंत्र लगाने की बात कही। इस प्रकल्प के संदर्भ में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण शेट्टी ने सवांददाता को अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस यंत्र  को लगाने में 40 हजार रुपए खर्च है साथ ही साथ 12 वर्ग फुट की जगह लगेगी।  एसोशिएशन के अंतर्गत कुल 150 होटल है, इस प्रकल्प को लगाने के लिए सभी का सहयोग है, प्रकल्प लागू होने के बाद 5 प्रतिशत टैक्स में छूट भी मिलेगी । वहीं एशोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेश शेट्टी ने बताया कि यह प्रकल्प लगाने के बाद होटल वालों को और एक फायदा होगा,हर 15 दिन में एक गैस सिलेंडर तैयार होगा जिससे होटल को कहीं न कहीं इससे आर्थिक लाभ होगा। साथ ही साथ कचरे से होने वाले दुर्गंध से भी छुटकारा मिलेगा। मनपा उपायुक्त रामदास कोकरे ने बताया कि "इस  तरह का प्रकल्प कर्जत में सफलता पूर्वक चल रहा है। कल्याण डोंबिवली में भी इसे लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है लेकिन किसी तरह की बाध्यता नही है, साथ ही एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक को भी पूर्णतया बंद करने में भी होटल एशोसिएशन हमारा सहयोग करने को तैयार है।"

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट