कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा जनता को वचन है--बाजीराव खड़े


कौशाम्बी ।। कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को अपना 137 वा स्थापना दिवस चायल विधानसभा में बड़े ही धूमधाम से मनाया कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर सदस्यता अभियान चलाया गया और इस मौके पर सैंकड़ों कि तादाद में नए सदस्य बनाए गए

कार्यक्रम का आयोजन पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अजीम ने किया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव बाजीराव खड़े, प्रदेश महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह शामिल हुए और कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरुण विधार्थी ने किया

कार्यक्रम में बोलते हुए राष्ट्रीय सचिव बाजीराव खड़े ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है और आज ही के दिन कांग्रेस पार्टी कि नींव पड़ी थी उन्होंने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि कांग्रेस एक बिचारधारा का नाम है जिसकी परंपरा त्याग और तपस्या रही है और अब यह वक्त हम सबको कांग्रेस पार्टी के विचार और प्रतिज्ञा को घर घर पहुंचाना है जिससे लोगों तक यह संदेश जा सके कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो लोगों कि जन आकांक्षाओं को पूरा करेगी।प्रदेश महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सदस्यता अभियान कांग्रेस पार्टी कि बुनियाद को मजबूत करती है और हम सबका यह दायित्व है कि कौशांबी में एक ऐतिहासिक अभियान होना चाहिए।

जिला अध्यक्ष अरुण विधार्थी ने कहा कि सदस्यता अभियान में हम सब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे और कौशांबी से एक ऐतिहासिक अभियान चलेगा।
कार्यक्रम का आयोजन कर रहे पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अजीम ने कहा कि चायल कि जनता ने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है आज ऐतिहासिक दिन पार्टी ने चायल क्षेत्र में जो संकल्प लिया है उसका संदेश पूरे जिले में जायेगा।

इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश सचिव रामकिशुन पटेल,अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय सचिव हंजला उस्मानी, तमजीद अहमद, राम सजीवन निर्मल, गौरव पाण्डेय,रमेश अग्रहरी, ब्रजेश कुमार, मिस्बाहुल ऐन, राजनारायण पासी,रजनीश पाण्डेय, मनोज पटेल, कामरान अजीम, सैफी अजीम, अमित दिवेदी,वीके गौतम, देवेश श्रीवास्तव, तौकीर सिद्दीकी, इजहार अब्बास,विनय पासी, नुरूत जमा, विनोद चौधरी, भरत गौतम,उदय यादव, मजहर अब्बास, मथुरा दुबे, राम प्रकाश, नर्मदा प्रसाद
सहित बड़ी संख्या में लोग रहे 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट