पुलिस ने युवक की प्राण बचाई उसके बाद भेजा जेल।

   कैमुर  ।। चांद थाना की पुलिस के दो तरह के चेहरे आम लोगों के बीच दिखाई पडी। पुलिस अचेत अवस्था में सड़क पडे युवक को इलाज के लिए अस्पताल लाई। मेडिकल जांच में शराब की सेवन करने की पुष्टि होने पर युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया।पुलिस के मानवीय चेहरे की चर्चा लोगों के बीच में दिन भर चलती रही। उत्तर प्रदेश से आ रहे युवक चांद बाजार के पहले अचेत अवस्था में सड़क पर बेसुध पडा हुआ था। रात्रि आठ बजे कडाके ठण्डक के बीच सड़क सुना हो गया था। सुनी सड़क पर बेसुध अचेतन अवस्था में युवक देखकर राहगीरों ने चुपचाप निकल लेना ही बेहतर समझा। राहगीरों को युवक को जिंदा होने के कोई प्रमाण नहीं मिला। आ जा रहे राहगीरों में किसी की जमीर जागी उसने पुलिस को फोन कर सूचना दे दी। रात्रि आठ बजे कडाके ठण्डक में पंहुची पुलिस ने युवक को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांद इलाज के लिए पंहुचाया। युवक की इलाज स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने किया। कुछ घंटों बाद युवक को होश आया युवक ने अपना नाम पता बताया। युवक की इलाज कर रहे चिकित्सक ने कहा अस्पताल लाने में बिलंब हुआ होता तो युवक को बचाना मुश्किल होता। युवक  राकेश राजभर पिता लालता राय गाँव दिवाने का रहने वाला है। युवक के मेडिकल इलाज के दौरान शराब पीने की बात पुष्टि हुई। शराब पीने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने अपने कानूनी दायित्व का निर्वहन करते हुए मंगलवार को जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया युवक उत्तर प्रदेश से आ रहा था। शराब के नशे में होने के चलते मोटरसाइकिल से लेकर आ रहा चालक ने रास्ते में उतार कर चल दिया। युवक अचेत अवस्था में सड़क पर पड़ा रहा। उन्होंने कहा पुलिस को जानकारी मिलने पर तुरंत युवक को इलाज के लिए अस्पताल पंहुचाया। पुलिस ने युवक को इलाज कर होश में आने के बाद घर भेजने की सोच रही थी। थाना प्रभारी ने कहा कि मेडिकल जांच में युवक को शराब का सेवन करने की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस को कानूनी कार्रवाई करते हुए युवक को जेल भेजना पडा़।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट