चुनाव से पहले 30 हजार से ज्यादा फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार

उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार का दौर जोरशोर से चल रहा है. इसी बीच गाजियाबाद पुलिस ने अवैध तरीके से किसी भी पते पर आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में 8 महिला-पुरुषों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से बड़ी संख्या में अंगूठे के निशान, लैपटॉप, मोबाइल और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूला है कि उन्होंने कई नेपाली और बांग्लादेशी युवकों के भी स्थानीय नाम-पते पर 30 हजार फर्जी आधार कार्ड बनाए हैं.पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ये आरोपी झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को टारगेट करते थे. इसके बाद उनका फर्जी आधार कार्ड बनाते थे. यह गिरोह आधार कार्ड बनाने के लिए 5 हजार रुपये लेता था. इतना ही नहीं, नाम और पता बदलने के लिए भी 2-3 हजार रुपये वसूलता था. बताया जा रहा है कि यह गैंग अभी तक कम से कम 30 हजार नकली आधार कार्ड बना चुकी है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट