कारसेवकों पर गोलियां चलाने वाले आज बजा रहे हैं मन्दिर की घण्टियां - जे पी नड्डा

अमानीगंज में राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा मे उमड़ा जन सैलाब ...


 उत्तर प्रदेश को रोजगार युक्त बनाना है भय मुक्त रखना है माफिया मुक्त रखना है - जेपी नड्डा ...


अमानीगंज, अयोध्या ।। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है कांग्रेस पार्टी इसे लटकाने का काम करती थी राम मंदिर के राम भक्तों पर गोली समाजवादी पार्टी ने चलवाई थी आजकल अखिलेश मंदिरों में जाकर घंटी बजा रहे हैं जिनको चरणामृत लेना नहीं आता वह आजकल चंदन लगा रहे हैं । अब सबकी इच्छा पूरी होने जा रही है। सभी दल चुनाव में लोक लुभावने वादे करते हैं हम कैसे यह तय करें कि कौन सही है और कौन गलत है समाजवादी पार्टी लुभावनी बातें करती है आप वोट इस आधार पर मत दो कि कौन क्या करेगा वोट  किस पार्टी ने और किस व्यक्ति ने पीछे क्या किया है इसको आधार मानकर वोट करो कर्म के आधार पर जो पार्टियां खड़ी है उनको ही ध्यान में लेकर चलना है। हम भाजपा कार्यकर्ता है हम इसलिए गोरखनाथ को विधायक नहीं चुन रहे की विधायक बने हमने लल्लू सिंह को सांसद इसलिए नहीं चुना था कि सांसद बनें यह विचारों की पार्टी है हमने इसलिए चुना है था कि जाओ मोदी जी के हाथों को मजबूत करो और धारा 370 धराशायी करो। उपरोक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मिल्कीपुर के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज अमानीगंज में भाजपा प्रत्याशी गोरखनाथ बाबा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

भाजपा वैचारिक पार्टी है विचारों की पार्टी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था तीन तलाक हटाना चाहिए किसी में दम नहीं था भाजपा ने हटाया मोदी जी ने पार्लियामेंट में वोट के आधार पर तीन तलाक को समाप्त किया। पाकिस्तान में तीन तलाक नहीं है बांग्लादेश में तीन तलाक नहीं है अफगानिस्तान में तलाक नहीं है ईरान में तीन तलाक लागू नहीं है इराक में तीन तलाक लागू नहीं है यह हमारा ही देश था जहां पर तुष्टीकरण को लेकर तीन तलाक लागू था और मोदी जी ने एक झटके में तीन तलाक हटाने का काम किया और मुस्लिम महिलाओं को आजादी दी।अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है यह मोदी जी की देन है चाहे दीपोत्सव हो या कोई कार्यक्रम हो सब में श्रद्धालु श्रद्धा पूर्वक भाग लेते हैं महिला बुजुर्ग किसान युवा की चिंता करने वाली हमारी पार्टी है । 30 करोड़ के देश में 50 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज कराने के लिए पांच लाख का आयुष्मान कार्ड दिया गया हेल्थ इंश्योरेंस दिया गया।अयोध्या मोदी जी देश की तकदीर बदलने के लगे हैं तो योगी जी उत्तर प्रदेश की। किसानों के लिए किसी ने इतना नहीं किया जितना मोदी जी ने किया 180 लाख रुपए खर्च करके किसानों के खातों में सम्मान निधि भेजी गई और यह काम 56 इंच के सीने ने करके दिखाया। सौभाग्य योजना के तहत भी लाखों को लोगों को बिजली देने काम किया गया। मोदी जी के नेतृत्व में सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज उत्तर प्रदेश को मिले हैं। 

5 साल में उत्तर प्रदेश आर्थिक रूप से सातवें नंबर से छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर आ गया है। अयोध्या के विकास के लिए हम संकल्प लेकर बढ़ रहे हैं और उस संकल्प को पूरा करेंगे।अखिलेश ने करहल में अपने पूज्य पिताजी को ले गए इससे साफ संदेश जाता है कि अखिलेश उत्तर प्रदेश के चुनाव नहीं अपने विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं

हमने ओबीसी को संवैधानिक दर्जा दिया। मोदी जी ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 परसेंट आरक्षण दिया। मुजफ्फरनगर दंगे में 93 लोगों की जानें गई थी।  23 नवम्बर 2007 उत्तर प्रदेश के 3 जिलों अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी में कचहरी में बम ब्लास्ट हुआ जिसमें मरने वालों की संख्या 15 थी घायल होने वालों की संख्या 50 थी श्रमजीवी एक्सप्रेस बम ब्लास्ट हुआ था मुजाहिदीन ने इसकी भी जिम्मेदारी ली थी। एनआईए ने आतंकवादी को पकड़ा था दो आतंकवादियों खिलाफ मुकदमा चला अखिलेश ने 26 अप्रैल 2012 में बतौर मुख्यमंत्री 15 आतंकवादी केस वापस ले लिया। बाद में हाईकोर्ट ने कहा केस वापस लेने के बाद भी इन पर मुकदमा चलेगा यह है अखिलेश का असली चेहरा। गोरखपुर बम ब्लास्ट इसमें भी तारिक कासमी को छुड़ाया गया। रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हमला हुआ 7 सीआरपीएफ के जवान मारे गए थे एनआईए ने इसकी जांच की इसमें भी केस वापस लिया गया लेकिन हाईकोर्ट ने कहा केस वापस नहीं होगा और इसमें 7 लोगों को सजा हुई। मैं बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष आरोप लगाता हूं कि सपा के कार्यकाल में आतंकवादियों को छोड़ा गया।अखिलेश जी आप के कार्यकाल में प्रदेश में 200 दंगे हुए हैं। मुख्तार अंसारी अतीक अहमद आजम खान क्यों जेल में है इसलिए जब कानून का राज है कोई माफिया हो या कोई भी हो जो गलत काम करेगा वह जेल जाएगा। पंजाब के मुख्यमंत्री ने बोला था यूपी बिहार के भइयों को पंजाब में घुसने मत देना। इस तरह की लोग भाषा बोलते हैं। उत्तर प्रदेश को रोजगार युक्त बनाना है भय मुक्त रखना है माफिया मुक्त रखना है योगी जी ने उत्तर प्रदेश को आर्थिक जगत में सातवें नंबर से दूसरे नंबर पर लाकर खड़ा किया है फिर सरकार बनाइए एक नंबर पर उत्तर प्रदेश खड़ा होगा।

जनसभा को सांसद लल्लू सिंह जिला अध्यक्ष संजीव सिंह विधायक गोरखनाथ बाबा जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी विधानसभा प्रभारी दिनेश पांडे ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि जनार्दन मौर्य, महेश ओझा ,अभय सिंह, संतोष सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, जिला पंचायत सदस्य बबलू पासी, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला, मीडिया प्रभारी डा० रजनीश सिंह सहित सभी मंडलों के अध्यक्षगण व पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट