जबरन नाली निर्माण करवा रहे प्रधान
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Apr 08, 2022
- 785 views
पीड़ित को नहीं मिल रही प्रशासनिक मदद
जौनपुर, समाचार ।। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जौनपुर जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के समसीपुर गांव का एक मामला प्रकाश में आया है जहां ग्राम प्रधान अम्बुज सिंह के द्वारा जबरन आबादी की जमीन पर नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा था जिस पर सुभाषना देवी पत्नी जियाराम मौर्य ने UP112 को बुलाकर शिकायत की जिसके बाद नाली निर्माण का कार्य रोक दिया गया।
सूत्रों के ज्ञात हुआ कि ग्राम प्रधान ने पुलिस के जाने के बाद पीड़िता को जबरन कार्य कराने की धमकी दी है।
जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने उपजिलाधिकारी शाहगंज को लिखित शिकायत सूचना देते हुए बताया कि आबादी की ज़मीन पर प्रधान जबरन नाली का निर्माण करा रहे है जिसमें गांव के लोगो के नाबदान आदि का पानी निकाला जाएगा।इस नाली का निर्माण ठीक पीड़ित के घर के दरवाजे के सामने हो रहा है जिससे बीमारियों का डर परिवार को सता रहा है । पीड़ित ने बताया कि उपजिलाधिकारी शाहगंज को दूरभाष पर भी शिकायत की उन्होंने आश्वासन दिया है कि निर्माण नही होने दिया जाएगा।
रिपोर्टर