20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए ग्राम सेवक व इंजिनियर गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के पंचायत समिति कार्यालय में भारी भष्ट्राचार व्याप्त है। ग्राम पंचायतों के विकास कामों में लिप्त ठेकेदारों से बिल देने के एवज में 5 प्रतिशत टक्केवारी के एक मामले में ठाणे की एंटी करप्शन ब्यूरो ने ग्राम सेवक सहित प्रशासक व पानी पुरवठा विभाग शाखा इंजिनियर को 20 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी तालुका के सुपेगांव ग्राम पंचायत के कार्यालय की मरम्मत के साथ-साथ अन्य मरम्मत कार्यों को ठेकेदार के माध्यम से पूरा करवाया गया था। इस काम के ख़ातिर ठेकेदार को मई 2022 में बिल का भुगतान किया जाना था। जिसके लिए सुपेगांव ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक जयेश बी.थोरात ने मंजूर रकम में से 5 प्रतिशत यानि 25 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी। इसके साथ ही उन्होंने ठेकेदार से कहा था कि पंचायत समिति के इंजिनियर व प्रशासक को दो प्रतिशत एवं एक प्रतिशत देना पड़ता है। ठेकेदार ने ठाणे के एंटी करप्शन ब्यूरो में इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पंचायत समिति कार्यालय में 21 व 23 जून को गुप्त जानकारी इकठ्ठा करते हुए इस प्रकरण की जांच की। इस जांच में रिश्वतखोरी का मामला सही पाया गया। कल गुरूवार शाम के दरमियान एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जाल बिछा कर पंचायत समिति कार्यालय के बाहर रामदेव बाइट्स होटल के सामने ठेकेदार से ग्राम सेवक जयेश थोरात को 20 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही उसके पास से 20 हजार रूपये भी बरामद कर लिया गया है। वही पर प्रशासक तथा पानी पुरवठा के शाखा इंजिनियर सुदेश भास्कर को भिवंडी पंचायत कार्यालय स्थित उनके कार्यालय गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई से पंचायत समिति कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कप मच गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट