
मुंबई महानगरपालिका चुनाव के लिये बने नये वार्डों के ढांचे पर शिंदे सरकार संसोधन कर सकती है।❓
- रामसमुझ यादव, ब्यूरो चीफ मुंबई
- Jul 10, 2022
- 620 views
मुंबई।। बीजेपी ने एक बार फिर मुंबई नगर निगम (BMC) में वार्ड गठन का मुद्दा उठाया है। मुंबई नगर निगम चुनाव नजदीक हैं। उद्धव ठाकरे जब MVA सरकार के दौरान मुख्यमंत्री थे, तब ठाकरे सरकार ने मुंबई नगर निगम की सीमाओं के भीतर सभी वार्डों के ढांचे को बदल दिया था, लेकिन भाजपा ने इसका विरोध किया था।
बीजेपी ने किया था विरोध - अब जब शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बन गए हैं तो बीजेपी ने फिर से वार्ड बनाने की मांग की है। भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने महाविकास अघाड़ी सरकार के तहत स्थानीय निकायों के वार्डों के गठन के बिना चुनाव नहीं कराने की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि अधिकारियों पर दबाव बनाकर वार्ड के ढांचे को अवैध तरीके से बदला गया। BMC चुनाव में अब 227 के बजाय 236 वार्ड, बीजेपी नेता ने BMC के वार्ड स्ट्रक्चर को सवाल खड़े किए है। BMC चुनाव में अब 227 के बजाय 236 वार्ड होंगे। इस अधिसूचना में वार्ड की नई सीमाओं की घोषणा की गई है। बीजेपी ने अब इस पर आपत्ति जताई है। भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि महाविकास अघाड़ी द्वारा किया गया वार्ड संरचना दोषपूर्ण है, इसलिए उन्हें रद्द कर नए वार्ड बनाए जाने चाहिए। नए वार्डों के गठन को लेकर हजारों आपत्तियां थीं।
चुनाव आयोग को लिखा पत्र- चंद्रशेखर बावनकुले ने आगे कहा, 'हमने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर वार्ड ढांचे की जांच और पुनर्गठन की मांग की है, चंद्रशेखर बावनकुले ने यह भी मांग की कि नए वार्डों के गठन के बिना कोई चुनाव नहीं होना चाहिए और आयोग को इन वार्डों के गठन को तुरंत रद्द कर देना चाहिए"
इस साल मुंबई, ठाणे, पुणे, उल्हासनगर, भिवंडी-निजामपुर, पनवेल, मीरा-भायंदर, पिंपरी-चिंचवड़, सोलापुर, नासिक, मालेगांव, परभणी, नांदेड़-वाघला, लातूर, अमरावती, अकोला, नागपुर और चंद्रपुर में नगर निकाय चुनाव होनेवाले है।
रिपोर्टर