ललिता घाट पर ओवरलोड नाव मे घुसा पानी

वाराणसी ।। जिला प्रशासन और पुलिस की चेतावनी की लगातार नाविक समाज अनदेखी कर रहा है। ओवरलोड नौकाएं गंगा मे धड़ल्ले से चल रही है। जो दुर्घटनाओं को दावत दे रही है। ऐसी ही एक दुर्घटना नाविको की सूझबूझ से गुरूवार को बचा लिया गया। दरअसल श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार के पास ललिता घाट एक ओवरलोड नाव निकली ही थी कि उसमे पानी भरने लगा।  किनारे खड़ी नावों के नाविकों ने अपनी नावों के सहारे तत्परता दिखाते हुए सभी को बाहर निकाला राजस्थान से आए करीब 50 लोगो को घुमाने के लिए नाव मे बैठा लिया गया था। इसी बीच अचानक नाव मे पानी भरने लगा। इससे नाव मे बैठे लोग घबरा गए। नागरिको ने नाव पर बैठे लोगो को तत्काल बाहर उतार लिया गया। इस घटना के बाद नाविकों की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान लगा। है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट