
आजकल गजब की राजनीति हो रही है एक ही परिवार के सास, बहु और बेटा चुनाव जीत जाते हैं, और कार्यकर्ता ?
- रामसमुझ यादव, ब्यूरो चीफ मुंबई
- Jul 17, 2022
- 531 views
मुंबई।। जहाँ पर सभी पार्टीयां वंशवाद को खत्म करना चाहती है वहीं मध्य प्रदेश मे एक ही परिवार के तीन लोग चुनाव जीत जाते हैं। वर्षों से पसीना बहाने वाले कार्यकर्ता को टिकट मिलने मे पसीना छुट जाता है। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी ने 11 में से 8 वार्ड पर कब्जा जमाया है। सबसे खास बात यह रही है कि यहां एक ही परिवार के तीन लोग सास, बहू और बेटा तीनों ने जीत हासिल की है।
सास (पुष्पांजलि रावत), बहू (भारती रावत) और बेटी (आरती मीना) तीनों ने ही जिला पंचायत में जीत दर्ज की है। सास और बहू शिवपुरी जिले में जिला पंचायत सदस्य बनी हैं तो वहीं बेटी गुना में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतकर आयी हैं। एक और खास बात है कि बहू की उम्र महज 22 वर्ष है और वह संभवतः प्रदेश में सबसे युवा जिला पंचायत सदस्य बनी है। वहीं बेटी गुना जिले में सबसे युवा जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए है। पुष्पांजलि रावत भारती की चचिया सास हैं। भारती उनके भतीजे की पत्नी हैं। वहीं आरती इनकी ननद है और पुष्पांजलि उनकी चाची हैं। इस तरह तीनों का रिश्ता आपस में सास, बहू और बेटी का है। भारती की शादी इस परिवार में कुछ समय पहले ही हुई है।
रिपोर्टर