घटिया किस्म के सामग्री देख भड़के सांसद व विधायक

मछ्लीशहर ।। लोकसभा मछलीशहर जल जीवन मिशन के तहत बनाई जा रही जल निगम की पानी टँकी निर्माण में भारी अनिमियता बरती जा रही है। शनिवार को सांसद बीपी सरोज व पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने औचक निरीक्षण किया।निर्माण में घटिया किस्म के ईट,बालू,सीमेन्ट समेत अन्य  मैटेरियल का प्रयोग करते  देखकर सांसद व विधायक भड़क गए।विधायक के ईट गिराते ही कई जगह से  टूटकर विखर गया। शनिवार को मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह हिरामनपुर गाँव मे पूर्व जिलापंचायत सदस्य अनिल सिंह के मां के निधन पर शोक संवेदना ब्यक्त करने गए थे।वहां ग्रामीणों ने सांसद बीपी सरोज व विधायक डॉ अवधेश सिंह को बताया कि जल जीवन मिशन के तहत बन रहे पानी टँकी निर्माण व उसके चहारदीवारी निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है।इसकी जानकारी मिलने पर सासंद विधायक जलनिगम के  निर्माधीन स्थल पर पहुच गए।सांसद व विधायक  घटिया कार्य देखकर जनप्रतिनिधियों का  माथा तनक गया।विधायक ने मौके से सीडीओ व समेत जल निगम के अधिकारियों को जानकारी दी।विधायक ने बताया कि पिंडरा विधान सभा क्षेत्र में किसी भी  कीमत में लापरवाही बरदास्त नही होंगी।शिकायत मिलने पर प्रत्येक गांव का का जाँच करूंगा।इस दौरानपूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेन्द्र नारायण सिंह,मीडिया प्रभारी अभिषेक राजपूत,मण्डल अध्यक्ष सरमेश सिंह, राकेश मिश्रा,गोरख नाथ सिंह समेत सैकड़ो लोग प्रमुख थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट