बीएसए जौनपुर की गाड़ी बनी आग का गोला, बाल बाल बचे बीएसए

जौनपुर, बाराबंकी ।। यूपी के बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस पर एक बोलेरो मंगलवार को आग का गोला बन गई.इस बोलेरो में सवार जौनपुर के बीएसए बाल बाल बच गए.हालांकि इस हादसे में बीएसए जख्मी हुए हैं जिन्हें हाइवे की एम्बुलेंस से गोसाईगंज स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ ले जाया गया है.


 बताते चलें कि मंगलवार को जौनपुर के बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल बोलेरो गाड़ी से किसी काम से लखनऊ जा रहे थे.गाड़ी में अकेले बीएसए थे और चालक गाड़ी चला रहा था.पूर्वांचल एक्सप्रेस पर हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के किलोमीटर 36 पर जैसे ही उनकी गाड़ी पहुंची,उनकी गाड़ी उनके आगे चल रही एक गाड़ी से बुरी तरह टकरा गई.टक्कर इतनी तेज थी कि बीएसए वाली गाड़ी पलट गई और उसमें अचानक आग लग गई.गनीमत रही कि आगे चल रही जिस गाड़ी से बीएसए की गाड़ी टकराई थी उसमें सवार लोगों ने गाड़ी में फंसे बीएसए और चालक को बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची हाइवे की एम्बुलेंस से तत्काल घायलों को गोसाईगंज स्वस्थ्यकेन्द्र पहुंचाया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट