
पूर्व राजद प्रदेश महासचिव स्वoउदय प्रताप सिंह के लाल ने किया कमाल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Sep 24, 2022
- 932 views
रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र को एकमात्र कामयाबी
राजीव कुमार पाण्डेय, रामगढ़।।प्रखंड क्षेत्र के कान्ही गांव के स्वoउदय प्रताप सिंह के पुत्र व ग्राम पंचायत महुअर के पूर्व मुखिया स्वo रामदयाल सिंह के पौत्र आशीष कुमार उर्फ छोटू ने परिवहन दरोगा बन प्रखंड क्षेत्र के साथ साथ जिला का नाम रौशन किया है।माता प्रभावती देवी आंगनवाड़ी सेविका हैं। बता दें कि स्व.रामदयाल सिंह मुखिया का पूरा परिवार ही लगभग शिक्षक है शिक्षक परिवार मे आशीष के दरोगा बनते ही एक नई कड़ी का आगाज हुआ है।आशीष पढ़ाई के क्षेत्र मे अव्वल दर्जे का छात्र रहा है इसने 2006मे मैट्रिक मे 67%अंक प्राप्त करने के साथ 2008 मे इंटर साइंस से करते हुए 65%अंक प्राप्त किया व 2012मे बीटेक(आईटी) करते हुए 70%अंक प्राप्त किया था।
आशीष के बड़े भाई शिक्षक आनंद ने बताया कि बिहार परिवहन दरोगा पद के लिए 212सीट था जिसके लिए लगभग 20लाख से ऊपर छात्रों ने अप्लाई किया था जिसमे प्रीलिमिनरी राउंड क्वालीफाई करके मेन एग्जाम मे पूरे बिहार राज्य मे 2200 लोगों को चयन कर फिजिकल के लिए बुलाया गया।फिजिकल के बाद केवल 1200लोगों का चयन कर इंटरव्यू के लिए कॉल किया गया।इटरव्यू के बाद 212लोगों का चयन किया गया।जिसमे जनरल और ओबीसी को मिलाकर 121सीट था।रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र से एक मात्र आशीष का ही चयन हुआ है।
आनंद ने आगे बताते हुए कहा कि22जुलाई 2019 को हुई पिता जी के मौत के बाद बड़े भाई सोनू सिंह ने पिता के जिम्मेदारियों का निर्वहन किया।खुद परेशानियों को झेलते हुए छोटे भाई के पढ़ाई को चालू रखा।अपनी कड़ी मेहनत और परिवार के सहयोग माता के आशीर्वाद के बदौलत आशीष ने कामयाबी हासिल की है।आशीष के चाचा रवि यादव ने बताया कि कामयाबी से पूरे इलाका मे खुशी का माहौल है लोग अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं लोग दूर दूर से बधाई देने के लिए आ रहे हैं।
रिपोर्टर