अपनी जान एवं नियमों की परवाह ना करना सभ्य समाज में विडंबना- संदीप प्रजापति

जौनपुर ॥ थाना क्षेत्र चंदवक करवा चौथ के पावन पर्व पर हिंदू युवा वाहिनी डोभी मिडिया प्रभारी संदीप प्रजापति ने देश की समस्त माताओं एवं बहनों को बधाई दी। उन्होंने डोभी रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे क्रॉसिंग गेट बंद होने पर भी कुछ लोगों को जल्दबाजी में पार करते देख उन्हें समझाया एवं समाज को संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अक्सर हर रेलवे क्रॉसिंग के पास "जीवन अमूल्य है", "सावधान रहें, गेट बंद होने पर क्रॉसिंग पार करना दंडनीय अपराध है" इस प्रकार के सूचना पट्ट लगे होते हैं फिर भी आपाधापी के इस युग में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बावजूद भी उसे पार करते देखे जाते हैं। उन्होंने कहा समय बहुमूल्य है पर जीवन अनमोल है। रेल हादसे रोकने एवं लोगों को सावधान होने हेतु क्रॉसिंग पटरी पर सूचना बोर्ड लगाने हेतु रेलवे सुरक्षा बल एवं रेलवे अधिकारियों से संपर्क भी करेंगे।बाइक चालकों एवं बाइक पर सवार यात्रियों से उन्होंने हेलमेट लगाने हेतू भी निवेदन किया। सभी ने उनकी सराहना भी की। मौके पर सच्चिदानंद सिंह, हिमांशु रघुवंशी, अच्छेलाल राजभर, संजय तिवारी, बहादुर पाल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट