अमूल प्लांट-- विधायक ने निरीक्षण कर समय पर काम पूर्ण करने के दिये निर्देश

पिंडरा ।। करखियाव में 500 करोड़ की लागत से बन रहे अमूल दूध प्लांट का निरीक्षण बुधवार को पिंडरा विधायक ने अधिकारियों के साथ किया  और उसे तय समय मे पूर्ण करने तथा दूध कलेक्शन सेंटर खोलने के निर्देश दिया।

पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह दोपहर डेढ़ बजे करखियाव स्थित अमूल  प्लांट के अभी तक बाउंडरी वाल पूर्ण न होने पर एतराज जताया और  यूपीसीडा के अधिकारियों को जल्दी पूर्ण करने का निर्देश दिया। उसके बाद 250 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे सिविल कार्यो का निरीक्षण किया। जिसमें 50 फीसदी कार्यो के होने पर संतोष जताया। लेकिन प्रोजेक्ट मैनेजर अलोकमणि मिश्रा से तय समय नवम्बर 2023 तक प्लांट के कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिए। उसके बाद उन्होंने सोसायटी बनाने तथा दूध कलेक्शन सेंटर खोलने के बाबत जानकारी ली। जिसपर प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया है ढाई करोड़ की लागत से इसी प्लांट में चिल्ड सेंटर बनेगा। विधायक ने सेंटर खोलने से पूर्व सोसायटी बनाने और समूह के महिलाओं को जोड़ने के निर्देश दिए जिससे समय पूर्व गो-पालन  की व्यवस्था कर ले। वही बीडीओ से ऐसे इच्छुक समहू की महिलाओं को सूची बनाने के साथ प्रशिक्षण कराने का निर्देश दिया। इस दौरान अमूल प्लांट से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों के अलावा तहसीलदार विकास पांडेय, बीडीओ दीपकंर आर्य, एडीओ पंचायत अशोक चौबे ,इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार, पवन सिंह, पूर्व प्रधान जगदीश सिंह, अभिषेक राजपूत , बबलू मिश्रा व अतुल रावत बेलवाँ समेत अनेक लोग रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट