आईए जानते है मिस्टर टीएसके के जीरो से हिरो बनने तक कि कहानी !

भदोही ।। प्रसनालीटी के साथ-साथ फेमस जोश स्टार में से एक हैं उसके साथ ही वह पब्लिक फिगर, मोटीवेशन स्पीकर भी हैं इनका जन्म 15 अगस्त 1995 को एक छोटे से गांव इटहरा, सन्त रवीदास नगर भदोही में हुआ, इनका असली नाम सूरज सिंह है लेकिन इन्होंने इसे पुनर्निर्मित कर मिस्टर टीएसके रखा हैं मिस्टर टिएसके का बचपन बहुत ही कष्टदायी रहा हैं हर छोटी चीज़ के लिए बहुत संघर्षं करना पडा है क्योंकि ये किसान परिवार से ताल्लुक रखते है इनका परिवार भदोही जिले के एक छोटे से गाँव मे रहता हैं इनके परिवार में माता-पिता के अलवा एक भाई-बहन है। इनके पिता का नाम अभिमन्यु सिंह और माता का नाम सुनिता सिंह और भाई का नाम नीरज सिंह हैं जो एक फिटनेस माडल हैं| मिस्टर टिएसके अपनी नीजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखना पसन्द करते हैं यह एक हिन्दू परिवार से ताल्लुक रखता हैं अपने परिवार के बारे में हर सवाल का बेबाकि से जबाद दिया, टीएसके के पिता आज भी किसानी का कार्य करते हैं वह मुल रूप से किसान हैं। टीएसके अपने परिवार से बहुत ज्यादा प्रभावित होते हैं उनके माता-पिता का सादगी भरा जीवन उन्हें और उर्जावान बना देता हैंमिस्टर टीएसके कैरियर मिस्टर टीएसके स्कुल के दिनों से ही नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया करते थे अदाकारी कि दुनिया कि तरफ इनका बचपन से ही झुकाव रहा हैं ऐसा कहा जाता हैं कि मिस्टर टीएसके  ने अपने कैरियर कि शुरुआत कम उम्र  में स्कुल के समय मे अपने दोस्तों के कहने पर कि, उसने शोसल मीडिया प्लेटफार्म टिकटाट पर शार्ट विडियों, प्रेरक और मजेदार वीडियों बनाकर अपलोड करना शुरु कर दिया लेकिन वहा उन्हें कुछ खाश सफलता हाथ नहीं लगी लेकिन कभी हार नहीं माना वीडियो बनाना नही छोड़ा कुछ समय बीतने पर जब इन्हे थोडी बहूत  सफलता मिलने लगी थी उसी वक्त भारत सरकार ने टिकटाक को बैन कर दिया जिससे इन्हें बहुत बड़ा झटका लगा लेकिन हार नहीं माना जोश पे आज इनके 5 लाख से ज्यादा फालोवर हैं उनके बोलने का तरीका इतना उर्जावान हैं कि लोग उनके वीडियों को देख के बहुत ज्यादा प्रेरित होते हैं। जोश और चिन्गारी पर उनके वीडियों दर्शकों को बहुत पसन्द आते हैं। अभि जोश पर उनके लाखों में समर्थक मीलियन में व्यूज़ है चिन्गारी पर इनके अब तक 153मीलियन से ज्यादा के व्यूज़ आ चुके हैं इनके हर वीडियो पर लाखों और मीलियन में व्यूज़ आते हैं इनका सपना अपने जिले अपने प्रदेश का नाम रोशन करना हैं, जिसके लिए यह कभी हार नहीं मानने वाले-मिस्टर टीएसके व्यक्तिगत जीवन मिस्टर टीएसके के प्रारम्भीक शिक्षा अपने गांव और फिर हाईस्कुल और इण्टर मीडियट कि शिक्षा श्री नारायण ईण्टर कालेज कोनिया धनतुलसी से पुरी कि और आगे स्नातक कि पढ़ाई स्वमी विवेकानन्द शुभारती विश्वविद्यालय मेरठ से पुरी की हैं टीएसके कि गर्लफ्रेण्ड भी हैं ऐसी खबर हैं लेकिन उनके बारे मे कोई जानकारी नहीं हैं। टीएसके साधारण रहना बहुत ही पसन्द करते हैं । वे अपने माँ के बहुत ही ज्यादा करीब रहे हैं । उन्हे लोगो के बीच जाना बहुत ही पसन्द हैं उन्हे तीर्थ स्थलों पर घुमना भी बहुत ही ज्यादा पसन्द हैं, उनका जीवन बहुत कठिनाई भरा रहा हैं लेकिन उसने कभी हार नहीं माना अपने मेहनत के दम पर ये मुकाम पाया हैं । वे कहते कि वे जमीन से उठकर यहा तक पहुचे हैं उनका सपना बाँलीवूड के साथ पूरी दूनियां में नाम कमाना हैं । उनकी एक बात बहुत अच्छी लगती हैं कि (इन्सान की चाहत सच्ची हो तो वो कुछ भी कर सकता हैं) । ये कविताये भी लिखते हैं-

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट