ग्राम पंचायत में प्रधान द्वारा दवा छिड़काव और फाफिंग का किया गया कार्य

जौनपुर ॥ विकास खण्ड मछलीशहर के ग्राम पंचायत बामी में बुधवार को मच्छर जनित रोगों पर नियन्त्रण के लिए दवा छिड़काव एवं फाफिंग का कार्य ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सिंह की ओर से करवाया गया। एंटी लार्वा दवा का छिड़काव गांव में नालियों एवं जल जमाव वाले स्थानों पर किया गया। गांव की नालियों में जहां भी एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया गया वहां लोगों से कहा गया है कि नाली में पूरी रात पानी न छोड़ें नहीं तो एंटी लार्वा दवा का प्रभाव कम हो जायेगा जिस कारण लार्वा नष्ट नहीं हो पायेंगे। चूंकि गांव बहुत बड़ा है इसलिए बचे भाग में फाफिंग का कार्य कल भी करवाया जायेगा।शाम को मच्छरों को मारने के लिए फाफिंग मशीन से विभिन्न बस्तियों में मच्छरों के संघनित सम्भावना वाले भागों में फाफिंग कराई गई। फाफिंग करते समय पूरी सावधानी बरती गई। इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत बामी की प्रधान श्रीमती सरोज सिंह ने बताया कि संचारी रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने के उनके नेतृत्व में स्कूली बच्चों, शिक्षकों आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा आशा बहुओं के साथ रैली निकालकर जागरूक करने का कार्य पूर्व में किया जा चुका है। संचारी रोगों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए पंचायत भवन पर बैनर लगाया गया है। गांव की आशा बहुओं ने लोगों को जागरूक करने के लिए डोर टू डोर लोगों से सम्पर्क किया है और विभाग की ओर से मिले पोस्टर और स्टीकर लोगों के घरों पर चिपकायें हैं। 220 वर्ग फीट दीवाल पर संचारी रोगों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए वाल पेन्टिंग का कार्य गांव की परिवार एवं कल्याण समिति की ओर से बीते जुलाई माह में ही करवाया जा चुका है जिसमें मलेरिया, बर्ड फ्लू , डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी बुखार, फाइलेरिया, फीता कृमि के बारे में विस्तार से जानकारी पेंट करायी गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट