चालान के डर से नही बल्कि जान की सुरक्षा के लिए नियमो का पालन करें -राजेश परदेशी

जंगीगंज ।। मां विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज कुलमनपुर में यातायात माह के 19 सहवे दिन पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के दिशा निर्देश में ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन शारदा मिश्र व यातायात प्रभारी शशिकांत यादव के नेतृत्व में जन जागरूकता हेतु विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मशहूर लोक गायक राजेश परदेशी ने अपने गीतो के माध्यम से यातायात नियमों को लेकर जब गाया हेड सुरक्षा हेतु हेलमेट जरूरी हैं तो छात्र छात्राओं सहित मौजूद लोगो ने तालियां बजाकर का समर्थन करते हुए यातायात नियमो के पालन को लेकर संकल्प लिया। यातायात प्रभारी शशिकांत यादव ने कहा चालान के डर से नही बल्कि जान की सुरक्षा के लिए यातायात के नियमो का पालन करे जब भी घर लोग बिना हेलमेट के निकले तो तुरंत बच्चे उनसे हेलमेट लगाने के लिए निवेदन जरूर करे।ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन शारदा मिश्र ने कहा यातायात नियमों को अपनाकर जनहानि व धनहानि दोनो बचाएं इस मौके पर प्रधानाचार्य धनंजय कुमार मिश्रा, राजबली अंबुज, अनिकेत, अनिल पांडेय, उमेश कुमार शुक्ला सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर छात्र छात्राओं ने परदेशी संग खूब सेल्फी लिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट