इंदिरागांधी के नीतियों पर चलकर देश को एकजुट किया जा सकता है -मुशीर इकबाल

भदोही ।। देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व श्रीमति इन्दिरा गाँधी की 105वीं जयन्ती पर भदोही जनपद के वरिष्ठ कांग्रेसियो ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर हर्षोउल्लास के साथ उनकी जयन्ती मनाई 

अपराह्न 12•0बजे  स्टेशन रोड निर्यात भवन स्थित एक प्रतिष्ठान मे काग्रेसियो ने स्व  इन्दिरा गाँधी जी को याद करते हुए खिराज़-ए-अक़ीदत पेश की 

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता काशी नाथ व मुशीर इकबाल ने  उनके सिद्धांतों को आत्मसात करने पर बल दिया और कहाकि  देश की एकता और अखण्डता के लिए इन्दिरा गाँधी जी की बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है उनकी नीतियों पर चल कर ही देशवासियों को एकजुट  किया जा सकता है ।

 संजीव दूबे व शोभनाथ शुक्ला ने कहाकि स्व इन्दिरा गाँधी के शासन काल मे देश का बहुत विकास हुआ।कल-कारखानों का जाल बिछा और पूरे विश्व मे भारत का मान सम्मान बढ़ा । उन्होने कभी भी देश को कमजोर करने वाली साम्प्रदायिक्ति शक्तियों से समझौता नहीं किया था  

प्रदेश सचिव कर्मचन्द बिन्द और राजेन्द्र कुमार मौर्या ने श्रद्धांजलि अर्पित करतें हुए कहाकि स्व0 इन्दिरा गाँधी जी ने स्वतंत्रता के लिए चलाये जा रहे आन्दोलनों  मे बढ चढ कर हिस्सा लिया बाल्यावस्था मे ही बच्चो को एक जूटकर बानरी सेना का गठन किया और अंग्रेजों के छक्के छुड़ाये बाद मे वह देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनी।

 पूर्व माईनार्टी चेयरमैन परवेज़ अंसारी व डा महेन्द्र यादव ने  कहा कि स्व इन्दिरा गाँधी जी ने अपने प्रधानमंत्रीत्वं काल मे  अपने कूटनीति का लोहा पूरे विश्व से मनवाया इसी वजह से पूरा विश्व उन्हें आईरन लेडी के नाम से जानता हैं 

जिला काग्रेस के पूर्व जिला महासचिव स्वालेह अंसारी व महासचिव मनोज गौतम ने कहा कि भदोही की कालीन उद्योग का सबसे ज्यादा  विकास स्व इन्दिरा जी के प्रधानमंत्रीत्व काल में हुआ  वह इस कुटीर उद्योग की महत्व को समझती थी

नन्हे अंसारी व अरशद मलिक ने कहा कि आज स्व इन्दिरा गाँधी जैसी कद्दावर नेता की देश को ज़रूरत है इस मौके पर शम्शुल हक हाशमी,मोहम्मद आसिफ अंसारी  आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट