प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तलेन सेवाकेंद्र द्वारा पत्रकार सम्मान व स्नेह मिलन कार्यक्रम सम्पन्न


   तलेन 


वात्रे मैरिज गार्डन में शनिवार को ब्रह्माकुमारी दीदीयों  का तथा पत्रकार बंधुओं का सम्मान समारोह एवं " स्नेह मिलन  ब्रह्मा भोजन कार्यक्रम का   आयोजन किया गया जिसमें नगर के वरिष्ठ महानुभव तथा तथा  मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्माकुमारी संस्था की राजगढ़ जिले की मुख्य प्रभारी आदरणीय मधु दीदी   , पूर्व विधायक गिरीश भंडारी  नरसिंहगढ़  , पूर्व विधायक मोहन शर्मा  नरसिंहगढ़ ,  तलेन नगर परिषद अध्यक्ष नारायण सिंह यादव एवं राजगढ़ से पधारे अरविंद सक्सेना  , तलेन सेवा केंद्र की संचालिका ब्रम्हाकुमारी लक्ष्मी दीदी व समस्त जिले भर की दीदीयां  इस शुभ बेला में आए । वही  अतिथियों का पुष्प बेज  से स्वागत किया गया तथा इसी कड़ी में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित  कर किया गया वही  कार्यक्रम में शुभकामना देते हुए ।पूर्व   विधायक गिरीश भंडारी  ने कहा ब्रह्माकुमारी एक ऐसी संस्था है जो एकता और बंधुत्व की भावना को जोड़कर रखते हैं इनके शुभ संकल्पों के सकारात्मक वाइब्रेशन से हमारे जीवन में एक अच्छी प्रेरणा मिलती है मुझे ऐसी दीदियों  ने  आमंत्रित किया मैं  इसके लिए इनका बहुत धन्यवाद देता हूं ।वही 

इसी कड़ी में पूर्व विधायक मोहन शर्मा ने भी कहा की भाईचारा प्रेम से बढ़ता है और इसीलिए 

स्नेह मिलन का मतलब  परिवार के साथ सम्मिलित होना तो आज मुझे परिवार में सम्मिलित होकर बहुत अच्छा लगा और ब्रम्हाकुमारी तो ऐसी संस्था है जो विश्व में शांति का संदेश फैला रहे हैं तो हम सबको मिलकर भी ऐसी संस्था को एवं  दीदीयों को जरूर सहयोग देना चाहिए । 

वही आदरणीय मधु दीदी जी स्नेह  मिलन का मतलब बताते हुए कहा कि हमारे संस्था की इस वर्ष की थीम है करुणा एवं दया के लिए आध्यात्मिकता की जरूरत है  हम मनुष्य के अंदर जब तक सभी के प्रति दया और करुणा की भावना नहीं होगी तब तक हम सबके मन से विकार खत्म नहीं होंगे तो मानवता के नाते हम सबको स्नेही और करुणा खुद के अंदर पहले लाना होगा तभी हम दूसरों  को करुणा और दया बांट सकेंगे आज संसार में दया का मतलब ही नहीं समझते हैं अगर दया हो यही मानवता की पहचान है आज संसार बिल्कुल अति भ्रष्ट होते जा रहा है तब कहते हैं कि श्रीकृष्ण आये थे   और आकर के भ्रष्टाचारी  कंस और श्री रामचंद्र जी आए थे तब रावण को समाप्त किया था अर्थात बुराइयों को समाप्त किया था लेकिन आज असली रावण और कंस हम सभी के बीच में हैं तो इसकी समाप्ति हमारे अपने विचारों से करना होगा तो हम सभी को इस विचारों के बारे में जरूर सोचना होगा । अब भगवान आ चुके  है अब देर नहीं है समय बहुत थोड़ा  बचा है अगर हर मनुष्य अपने जीवन को परिवर्तन कर ले तो सचमुच श्री कृष्ण की दुनिया आने ही वाली है इस प्रकार से उन्होंने अपने उदबोधन  में कहा और आए हुए सभी अतिथिगणों को मधु दीदी और लक्ष्मी दीदी के द्वारा ईश्वरीय सौगात दी गई तथा पत्रकार बंधुओं का ईश्वरीय सौगात से तथा फूल माला से सम्मान किया गया व जिले भर की दीदियों का भी ईश्वरीय सौगात देकर के नगर के गणमान्य के द्वारा दीदियों का सम्मान किया गया और अंत में खिलचीपुर से आई हुई नीलम दीदी ने ब्रह्माभोजन का महत्व बताया था  छापीहेड़ा से आए हुए ब्रम्हाकुमारी सीमा दीदी सभी राजयोग मेडिटेशन कराई तथा राजगढ़ से आए हुए ब्रह्माकुमारी सुमित्रा दीदी ने मंच संचालन किया और तलेन सेवा केंद्र की संचालिका लक्ष्मी दीदी ने सभी आए हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया तथा अंत में सभी को ब्रह्माभोजन प्रसादी कराई गई वही इस मौके पर पूर्व न प अध्यक्ष चन्दर सिंह यादव    भारत सिंह यादव  एव पार्षद लक्ष्मी नारायण यादव महेश यादव  शिव प्रसाद शर्मा संजय भट्टर लाड़ सिंह ठेकेदार मनमोहन यादव मान सिंह यादव  अशोक डांगरा सतीश यादव  राजेन्द्र यादव सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट