सड़क दुर्घटना में युवक की मौत 

भिवंडी।। नासिक - मुंबई हाइवे पर स्थित दिवा गांव के नजदीक मेक आप आर्टिस्ट का काम कर वापस लौट रहे खारेगांव निवासी भावेश रवींद्र गायकवाड़ की स्कूटी फिसल जाने से पीछे बैठे उनके साथी अक्षय हुभरे (18) को पीछे से आ रही ट्रक ने कुचल देने की घटना घटित हुई है। स्थानिकों ने इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए अक्षय हुभरे को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया है। बतादें कि खारेगांव निवासी भावेश रविन्द्र गायकवाड़ व उनके साथी अक्षय हुंभरे (18) मेक अप आर्टिस्ट का काम समाप्त कर अपने घर जा रहे थे। दोपहर तीन बजे के दरमियान उनकी स्कूटी दिवागांव के नजदीक फिसल गई। जिसके कारण पीछे बैठे अक्षय हुंभरे सड़क पर गिर पड़े और पीछे से तेजगति से आ रही ट्रक ने उन्हें कुचलते हुए निकल पड़ी। इस दुर्घटना में डॉक्टरों ने हुंभरे को मृत्यु घोषित कर दिया है। वही पर नारपोली पुलिस ने अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन का हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक बढे कर रहे है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट