ज्वेलर्स व्यापारी के साथ विश्वासघात 30 लाख की ठगी

भिवंडी।। भिवंडी के ज्वेलर्स व्यापारी के साथ एक व्यक्ति द्वारा विश्वासघात कर लगभग 30 लाख के सोने के टुकड़े व नकद ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। ज्वेलर्स व्यापारी अमरेश रमेश जैन की शिकायत पर शहर पुलिस ने प्रकाश संभाजी सांवत (38) निवासी बाज़ार पेठ कल्याण, मूल निवासी बनाली सावंतवाडी, ता.जत, जिला सांगली के खिलाफ भादंवि की धारा 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।

AB News : जाने ठाणे जिले में कहा जुटे कश्मीर से कन्याकुमारी तक के शंकराचार्य, मठाधीश

प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्यम बिल्डिंग,नझराना कंपाउंड के रहने वाले अमरेश रमेश जैन का ज्वेलर्स की दुकान है उन्होंने बाज़ार पेठ, कल्याण निवासी प्रकाश संभाजी सावंत के कहने पर 15 लाख रूपये नकद व 300 ग्राम असली सोने के बिस्कुट का टुकड़ा दिया था। इसके बदले प्रकाश संभाजी सांवत ने 780 ग्राम कच्चा सोना देने के लिए वादा किया था। किन्तु सांवत ने उन्हें ना तो पैसा वापस किया और ना ही कच्चा सोना दिया और मोबाइल फ़ोन भी बंद रखा हुआ है। जिसकी शिकायत उन्होंने शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने विश्वासघात का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक रवींद्र पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट