पुलिस अधीक्षक से कि दीवान को लाइन हाजिर करने की मांग भाजपा कार्यकर्ताओं से करते हैं बदसलूकी

जौनपुर ॥ भारतीय जनता पार्टी डोभी मंडल कार्यसमिति की आपात बैठक सोमवार को दोपहर 12:00 बजे मंडल अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय के पतरही स्थित निजी आवास पर आहूत की गई । जिसमें चन्दवक थाना अंतर्गत पतरही पुलिस चौकी पर तैनात दीवान संजय सिंह कारखास के अवैध वसूली वह संगठन के पदाधिकारियों को अपशब्द कहने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया । उक्त दीवान के द्वेष पूर्ण रवैये के कारण पुलिस महकमा व  सरकार एवं संगठन की हो रही बदनामी पर चिंता व्यक्त की गयी । भाजपा कार्यकर्ताओं की यह आपात बैठक  भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य रामप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें सर्वसम्मति से संजय सिंह दीवान को लाइन हाजिर करने का प्रस्ताव लाया गया । उपस्थित लोगों नें कहा की यदि पतरही चौकी के दीवान संजय सिंह को लाइन हाजिर नही किया गया तो डोभी भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय पाण्डेय की अगुवाई में सड़क पर प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा । इस अवसर पर संजय कुमार पाण्डेय मंडल अध्यक्ष डोभी , पंकज  सिंह मंडल महामंत्री विक्रम विजेन्द्र सिंह मंडल महामंत्री रमेश यादव अच्छेलाल राजभर जिला कार्यसमिति सदस्य जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय सिंह महेंद्र प्रजापति जिला मंत्री देवेंद्र दुबे राजेश सिंह पिंटू दादा रितेश सिंह अनिल सिंह अनिल पांडेय संजय सोनकर राकेश चौहान ,आलोक सिंह  मण्डल उपाध्यक्ष श्रीमती बीना सिंहः , व महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष  पुष्पा निषाद, महामन्त्री सुषमा मौर्या, गीता एवं अंजली निषाद भी उपस्थित रहीं सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट