गरिमा पांडेय बनीं अवर श्रेणी लिपिक, क्षेत्र में खुशी का माहौल

आईएएस बनकर  करना चाहती हूं देश की सेवा : गरिमा पांडेय


पहले भी केंद्रीय एजेंसी  कैग में ऑडिटर पद पर  चयनित होकर क्षेत्र का कर चुकी है नाम रोशन


सुईथाकला ।। विकासखंड क्षेत्र के पिपरौल गांव की रहने वाली गरिमा पांडेय का कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा 2022 में  आयकर विभाग के अवर श्रेणी लिपिक के पद पर चयन हुआ है।इस सफलता से इनके सगे संबंधियों तथा परिवार के साथ साथ क्षेत्र में खुशी की लहर है। फिलहाल वह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं।अपनी सफलता का श्रेय अपने नाना- नानी और मामा मामी को देना चाहती हैं। इनकी पढ़ाई लिखाई ननिहाल में नाना कपिल देव मिश्रा की देखरेख में हुई। दक्षिण अफ्रीका के साओ पौलो  स्थित भारतीय दूतावास में  विदेश मंत्रालय में अवर सचिव के पद पर कार्यरत मामा आदर्श मिश्र ने  गरिमा की प्रतिभा को सराहा है। उन्होंने केंद्रीय एजेंसी  कैग में ऑडिटर पद पर  परचम लहराने के बाद आयकर विभाग का लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) बनने पर एक बार पुनः हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने लक्ष्य के प्रति अपने ध्यान को केंद्रित करके लक्ष्य को हासिल करने के लिए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सतत प्रयत्नशील रहने के लिए प्रेरित किया।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी गुरु जी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि एक बार फिर से विकासखंड क्षेत्र इस सफलता से गर्व की अनुभूति कर रहा है। पूर्व प्रधान और नाना कपिल देव मिश्रा ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए गर्व महसूस किया।कम्मरपुर के पूर्व प्रधान बृजेश उपाध्याय( बबलू) ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है। मामा अमित मिश्र( शिक्षक) ने इस उपलब्धि को क्षेत्र की उपलब्धि बताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। गौरतलब है कि गर्मी आने इंटरमीडिएट की पढ़ाई हनुमत इंटर कॉलेज  सूरापुर  से की। बीएससी के एनआई सुल्तानपुर से की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट