समाधान दिवस पर बरसठी थानाध्यक्ष ने तीन प्रार्थना पत्र का किया निस्तारण
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Dec 10, 2022
- 300 views
बरसठी ।। बरसठी थाना में समाधान दिवस पर तीन प्रार्थना पत्र का निस्तारण थानाध्यक्ष ने मौके पर किया बताते चले कि शनिवार को बरसठी थाना पर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सरोज की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया था जिसमे मौके पर राजस्व विभाग के कानिगो सहित एसआई राजकुमार यादव, एसआई धर्म देव प्रसाद, एसआई मनोज कुमार सिंह, एसआई राज नारायण गिरी, एसआई कैलाश नाथ यादव, हेड कांस्टेबल चंचल यादव, कांस्टेबल हरीश कुमार, लेखपाल मनसूर बेग व राधेश्याम आदि लोग उपस्थित थे ।
रिपोर्टर