
सगे भाइयों ने नौकरी दिलाने के नाम पर की ठगी
- देवभूषण कन्नौजिया, संवाददाता वाराणसी
- Dec 27, 2022
- 78 views
पिंडरा ।। नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपए लेकर सगे भाइयों द्वारा फरार होने की शिकायत करते हुए पीड़ित ने फूलपुर पुलिस को तहरीर दी।
पिंडरा निवासी देवभूषण कन्नौजिया ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि 24 सितम्बर को उसके दुकान के बगल में जूते की दुकान चलाने वाले दो सगे भाइयों दिनेश पटेल व उमेश पटेल निवासी रोह फूलपुर उसे रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर चार बार मे 4 लाख रुपये तथा आधार कार्ड, मार्कशीट, बैंक चेक भी साथ मे लिया और एक हफ्ते पूर्व फरार हो गया।
बताते चलें कि दोनों भाइयों ने किसी से ब्याज पर तो किसी को नौकरी दिलाने व जमीन देने के नाम पर दो करोड़ रुपये विभिन्न लोगों से ऐंठ कर फरार है। पुलिस तहरीर के आधार पर पीड़ित को कार्रवाई का आश्वसन दिया।
रिपोर्टर