मऊ । घोसी विधानसभा थाना कोपागंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत शाहपुर में 4 बच्चों समेत महिला की दर्दनाक मौत।
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Dec 28, 2022
- 276 views
मऊ ॥ घोसी विधानसभा थाना कोपागंज गाँव शाहपुर मे 4 बच्चों समेत महिला की दर्दनाक आग लगने से हुई मौत मायके में रहकर गुजर बसर कर रही थी गुड्डी राजभर अपने तीन बच्चों के साथ अपनी बहन की लड़की के साथ रह रही थीं 32 वर्षीय गुड्डी राजभर पत्नी रमाशंकर राजभर 12 वर्षीय अभिषेक राजभर पुत्र रमाशंकर राजभर 10 वर्षीय दिनेश पुत्र रमाशंकर राजभर 6 वर्षीय पुत्र रमाशंकर राजभर 14 वर्षीय चांदनी पुत्री शिवकुमारी निवासी।
थाना कोपागंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शाहपुर की मौत हो गयी घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। क्योंकि महिला से ना तो मायके से बनती थी ना तो ससुराल से ही ससुराल से न बनने के कारण ही मायके में रहकर यह गुजर-बसर कर रही थी कहीं ना कहीं बहुत बड़ी घटना है इसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी मांग करती है मनोज राजभर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी ने बताया की इसकी उच्च अस्तर की जांच होगी तबी पता चलेगा की क्या मामला है साथ में जिलाध्यक्ष रामजीत राजभर ने कहा की
इस दुख की घड़ी में सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी परिजनों के साथ हैं। राजेश चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी आदि मौके पर पहुंचकर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया गया मृतक आत्मा को ईश्वर अपने चरणों में स्थान दे इस दुख की घड़ी पुरे क्षेत्र मे मातम छाया रहा।
रिपोर्टर