थाना प्रशासन ने किया नशे में धुत्त तीन नशेड़ी को गिरफ्तार

कुमार चन्द्र भुषण तिवारी


कैमूर ।। जिला के सोनहन थाना प्रशासन द्वारा, नशे में धुत्त तीन नशेड़ियों को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया जेल। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार रौशन से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर शाम थाना क्षेत्र के मींव गांव से लोगों द्वारा  सूचना दिया गया, की नशे में धुत नशेड़ियों द्वारा हंगामा किया जा रहा है। थानाध्यक्ष के निर्देश में थाना प्रशासन द्वारा, स्थल पर पहुंच सूचना की पुष्टि के उपरांत नशे में धुत मींव ग्रामवासी अशोक प्रजापति पिता सुदर्शन प्रजापति, जितेंद्र राम पिता हनुमान राम, विद्या प्रकाश राम पिता रामायण राम, को गिरफ्तार कर स्वास्थ्य जांच के उपरांत सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट