विश्व में पहली बार 1008 कुंडीय महायज्ञ राजस्थान में

रामभद्राचार्य महाराज का आह्वान - एकजुटता दिखाएं देशवासी 


मुंबई ।। जगत् गुरु रामानंदाचार्य (स्वामी श्री रामभद्राचार्य ) ने कहा है कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को फिर से भारत में शामिल करने के लिए राजस्थान के सालासर में ऐतिहासिक 1008 कुंडीय हनुमन महायज्ञ करने का संकल्प लिया गया है. यह यज्ञ विश्व का विशालतम और ऐतिहासिक यज्ञ होगा. स्वामी श्री रामभद्राचार्य महाराज ने नालासोपारा में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के समापन अवसर पर एक खास मुलाकात में कहा कि यह महायज्ञ भारत की एकता-अखंडता और सामरिक स्तर पर भारत को मजबूती प्रदान करने के लिए किया जा रहा है. पीओके को भारत में शामिल करने के लिए राजनीतिक और कूटनीतिक स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं, जबकि मैं धार्मिक स्तर पर प्रयास कर रहा हूं, इसलिए पूरे देशवासियों को भी इस महायज्ञ को सफल बनाने के लिए जाति, धर्म, मत, सम्प्रदाय एवं दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस महायज्ञ के लिए मुझे दर-दर भटकने की क्या जरूरत थी, मैं भी आराम से कथा करता रहता, लेकिन मेरे लिए देश सर्वोपरि है. इसकी सुरक्षा और इसके सम्मान के लिए हमें सर्वोच्च बलिदान देने के लिए भी तैयार रहना चाहिए.

सभी को देशभक्ति दिखाने की जरूरत

भद्राचार्य महाराज ने कहा कि देशवासियों को अब असली देशभक्ति दिखाने की जरूरत है, लेकिन यह एकजुटता से ही संभव है. उन्होंने कहा कि मुझे हनुमान जी पर पूरा विश्वास है कि एक दिन पीओके भारत का अभिन्न अंग होगा. हनुमान जी ने जिस प्रकार लंकापति रावण के चंगुल से सीता मैया को मुक्त कराने में अहम भूमिका निभाई थी, उसी तरह वे कश्मीर पर जबरन

कब्जा जमाए बैठे पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर देंगे और वह पाक अधिकृत कश्मीर को भारत को सौंपने के लिए तैयार हो जाएगा.

जगत् गुरु ने लव जिहाद, लिव-इन रिलेशनशिप, धर्मांतरण, विदेशी षड्यंत्र आदि ज्वलंत मुद्दे पर भी अपने विचार व्यक्त किए. महाराज ने कहा कि इन सभी मुद्दों पर समाज को जागरूक करने का प्रयास मेरी तरफ से शुरू है. इन समस्याओं का भी समाधान होगा, लेकिन देशवासियों को भी अपने-अपने स्तर पर ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा कि देश की एकजुटता से ही देश की सारी समस्याएं दूर होंगी.

12 जनवरी से शुरू होगा महायज्ञ - भैया महाराज

राम भद्राचार्य के परम शिष्य एवं तुलसीपीठ के उत्तराधिकारी राम चन्द्र महाराज (भैया महाराज) ने उक्त महायज्ञ के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह महायज्ञ राजस्थान के सुजानगढ़ रोड स्थित सालासर के बालाजी गौशाला के पास हनुमान वाटिका में आयोजित होगा. इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. 12 जनवरी से यह यज्ञ प्रारम्भ होगा और 20 जनवरी तक अनवरत चलेगा. इस महायज्ञ में राजनीतिक, धार्मिक एवं हर क्षेत्र की हस्तियां शामिल होंगी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट