शिव जी को हृदय में धारण करने से ही मृत्यु के भय से मिलेगी मुक्ति : पं रामविलास पांडेय
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Feb 27, 2023
- 180 views
सप्त दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का हुआ आयोजन
शाहगंज।। तहसील क्षेत्र के सुईथाकला विकास खंड अंतर्गत अमावाखुर्द में भाजपा के राष्ट्रीय महा संगठक बाबू हृदय नाथ सिंह के पैतृक गांव स्थित श्री राम जानकी मंदिर पर 26 फरवरी को सप्त दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन हुआ। वाराणसी से पधारे पुराण मर्मज्ञ पं.रामविलास पांडेय ने कहा कि भगवान शिव जी को हृदय में धारण करने से ही मृत्यु के भय से मुक्ति मिल सकती है।उन्होंने कहा कि शिव के साक्षात्कार से भव- बंधन से छुटकारा मिल सकता है। अपने हृदय के उद्गार व्यक्त करते करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि जब युगो -युगो तथा जन्म जन्मांतर के पुण्य का योग बनता है तभी शिवजी में प्रेम और उनका उनका सानिध्य प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि करोड़ों यज्ञ का फल शिव महापुराण कथा श्रवण मात्र से ही प्राप्त हो जाता है। जो भी मानव शिवजी की शरण में आता है उसे शिव लोक की प्राप्ति होती है।नियमित रूप से भगवान शिव जी की कथा सुनने से मनुष्य निष्पाप हो जाता है। मुख्य आयोजक अजीत कुमार सिंह ने भगवद्प्रेमियों ,गणमान्य नागरिकों, क्षेत्र वासियों के प्रति धन्यवाद प्रकट करते हुए आभार जताया। इस अवसर पर सोनू सिंह, आलोक सिंह,अभय राज, भोला व क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर