डिप्टी सीएम बोले- अपराधियों की शरणस्थली है समाजवादी पार्टी

काशी मे अपने एक दिवसीय दौरे पर डिप्ट सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। यहां वाराणसी सर्किट हाउस मे पत्रकारों से बातचीत वार्ता करते सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोला।  उन्होंने कहा कि अपराधियों की अगर कोई शरणस्थली है तो वह समाजवादी पार्टी है। वाराणसी दौरे को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि पीएम मोदी के वर्तमान कर्मभूमि काशी मे आने का मौका मिला है।  डबल इंजन की सरकार प्रधान मंत्री के मार्ग दर्शन मे महिला सशक्तिकरण का विशेष अभियान चल रही है।  उसी अभियान के क्रम मे हमारे समूह की दीदियों द्वारा कुछ ऐसे काम प्रारंभ किए गए है जिसकी शुरूआत वाराणसी से की जा रही है।  लेकिन आने वाले समय मे पूरे प्रदेश को मिलेगा।  केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की काशी मे बाबा विश्वनाथ धाम लाखो की संख्या मे प्रतिदिन तीर्थ यात्री  पर्यटक  आते है।  यहा श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर प्रसाद लेते है।  इस वजह से बाबा विश्वनाथ मंदिर परिसर मे श्री अन्न प्रसादम नाम से एक कैंटीन बनी हुई है।  यहा से लोग प्रसाद खरीदने का काम करेंगे।  यहा होली के अवसर दीदियों द्वारा बनाए गये काशी प्रेरणा हर्बल गुलाल केमिकल मुक्त है। उन्होंने प्रदेश वासियों से अपील की दिदियों द्वारा बनाए गए हर्बल गुलाल का प्रयोग करें । वही उन्होंने उत्तर प्रदेश मे शनिवार को एक बचत सखी नयी  योजना की शुरुआत की है।  इसकी शुरुआत भी वाराणसी से शुरू की गई।  इसके साथ ही आने वाले समय मे पूरे प्रदेश मे लागू किया जाएगा।  केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की हत्याकांड, विरोधी समाजवादी पार्टी का इतिहास रहा है।  अपराधियों का साथ करके ही राजनीतिक मे बढ़त हासिल करती है।  और उन्होंने कहा कि अपराधियों की शरणस्थली है तो वो है समाजवादी पार्टी।  इस वजह से कोई अपराधी लोकसभा 'कोई विधान सभा पहुंच गया है।  उसका कारण समाजवादी पार्टी है।  








रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट