मैत्री क्रिकेट मैच में भदोही प्रशासन की एक बार फिर हुई शानदार जीत

भदोही ।। स्पोर्ट्स स्टेडियम भदोही में भदोही प्रशासन एव भदोही लीजेंडस् के मध्य t-20 मैच का आयोजन किया गया। टॉस भदोही लीजेंड्स के कप्तान खालिद अंसारी ने जीत कर पहले गेदबाजी करने का निर्णय लिया। भदोही प्रशासन पहले बल्लेबाजी करते हुआ निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 153 रन बनाया जिसमें जिलाधिकरियों गौरांग राठी ने 44 रन, पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने 37 रन, धर्मेन्द्र सिंह ने 24 व अभिषेक ने 10 रनो का योगदान दिया। भदोही लीजेंड्स की तरफ से गेदबाजी करते हुए प्रदीप ने 3 विकेट तथा विपिन राय ने 2 विकेट लिए। लश्य का पीछा करने  उतरी भदोही लीजेंड्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 114 रन ही बना पाई।भदोही लीजेंड्स की तरफ से प्रदीप ने 28 रन सतीश ने 16 रन,  लियाकत ने 14 व विपिन राय ने 11 रनो का योगदान किया।भदोही प्रशासन की तरफ से गेदबाजी करते हुए शैलेश ने 2 विकेट तथा जिलाधिकारी गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार,  मुख्य विकास अधिकारी यशवन्त सिंह व सिराजुद्दीन ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए।निर्णयक की भूमिका अभिषेक राय व सुनी पाण्डेय एव स्कोरिंग विनीत पाल तथा मैच रेफरी सादिक अंसारी के द्वारा निभाया गया । आज मैच के मुख्य अतिथि  ADMR सिकंदराबाद विकास के कर कमलों से विजेता व उपविजेता टीम के कप्तान को चमचमाती  ट्रॉफी दिया गया। पूरे मैच में भदोही प्रशासन की तरफ से मुख्य विकास अधिकारी यशवन सिंह, उप जिलाधिकारी भदोही कृपा शंकर पाण्डेय, तहसीलदार  सत्यपाल प्रजापति के द्वारा बेहतरीन क्षेत्र रक्षक का प्रदर्शन किया गया।मैच समाप्ति  के उपरांत जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा स्टेडियम के क्रिकेट खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट