
चैनपुर थाना के महुला गांव में अतिक्रमण पर चला बिहार सरकार का बुलडोजर
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Mar 13, 2023
- 226 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन यादव की रिपोर्ट
चैनपुर ।। थाना क्षेत्र के महुला गांव में पोखरा की जमीन पर कई सालों से अतिक्रमण फैलाएं लोगों पर प्रशासन ने कारवाई किया है। और अतिक्रमण किए सभी घरों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त किया है। यह करवाई चैनपुर अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह एवं अंचल निरीक्षक अंशु कुमार के उपस्थिती में की गई है। बताया गया है कि चैनपुर के महुला गांव में पोखरा पर जल स्रोत की जमीन पर गांव के लोगों ने उस जमीन पर कच्चा घर बनाकर रहते थे। जो कि नियम के विरूद्ध है। जिस पर सरकार के आदेश पर चैनपुर अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह ने करवाई शुरू की। जिसमें उन्होंने लगभग 25 घर से ज्यादा पर बुलडोजर चलवाया। और अतिक्रमण से मुक्त कराया। इसमें गांव में लाली देवी, इनदर सिंह ने बताया कि हमलोग काफी गरीब है। भूमि नहीं है। जिससे उस जमीन पर रहकर जीवन व्यतीत कर रहे थे। लेकिन अंचलाधिकारी ने हटाकर बेघर कर दिया । जबकि इसके पूर्व में कही व्यवस्था नहीं किया गया है। ताकि हमलोगो को शरण मिल सके
रिपोर्टर