सपा जिलाध्यक्ष के समधी के घर से एक करोड़ की चोरी

रमेश यादव की रिपोर्ट

कन्नौज। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष के समधी के मकान में सोमवार की रात चोरों ने धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान 20 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी व 70 से 80 लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए। घर में होने वाली शादी के लिए रकम इकट्ठा करके रखी गई थी। पुलिस अब जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष कलीम खां की बहन सदर कोतवाली के ही रितुकला गांव में ब्याही हैं। उनके ही बेटे से कलीम खां की बेटी की शादी हुई है। समधी इरफान हुसैन संपन्न और इलाके के बड़े काश्तकार हैं। उनके चार पुत्र सऊदी अरब में भवन निर्माण के काम से जुड़े हैं।इन दिनों एक पुत्र शहनवाज सऊदी अरब से आया हुआ है। शहनवाज ने बताया कि उसके भाई व बहन की कुछ दिनों बाद शादी है। उसी की तैयारी चल रही है। शादी के लिए ही बड़ी रकम और गहने रखे थे। उसके मुताबिक सोमवार की रात सभी लोग घर में सो रहे थे। देर रात में बदमाश घर का मेन गेट खोलकर दाखिल हो गए और अलग-अलग कमरों में रखे लॉकरों को तोड़कर उसमें परिवार की महिलाओं के रखे जेवर और 20 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी ले गए।उस पूरी वारदात की किसी को भनक नहीं लग सकी। सुबह आंख खुलने पर कमरों में बिखरा पड़ा सामान देेखकर सभी के होश उड़ गए। सूचना पर पहले यूपी 112 पुलिस की टीम पहुंची। उसके बाद सदर कोतवाल राजकुमार सिंह और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। जरूरी जानकारी और साक्ष्य जुटाकर टीम वापस हो गई। कोतवाल राजकुमार सिंह का कहना है कि चोरी की जानकारी पर जांच की जा रही है। घर में काम करने वालों पर शक जताया गया है। उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट