क्षेत्र की समस्यायों को लेकर सपा नेता मिले शिवपाल से
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Apr 04, 2023
- 107 views
चंदौली, चहनिया ।। क्षेत्र में सड़क,बिजली ,पानी ,किसानों की समस्या को लेकर सपा नेता जयप्रकाश यादव सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव से लखनऊ में मुलाकात कर पत्रक सौंपा । वही शिवपाल यादव ने विधानसभा में मुद्दा उठाने का आश्वशन दिया ।
सपा नेता जयप्रकाश यादव ने पत्रक देते हुए वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव को बताया कि चहनियां क्षेत्र में सड़कों की स्थिति बेहद खराब है । चाहे मुख्य मार्ग चन्दौली से सैदपुर घाट तक हो ,चहनियां से पीडियूनगर तक हो या फिर सम्पर्क मार्गो से गांवो में जाने वाला मार्ग हो । सड़को की मरम्मत तक नही हुई । बिजली की समस्या चाहे चहनियां कस्बा हो या फिर ज्यादातर गांवो में आज भी जर्जर तारो के सहारे बिजली दौड़ रही है । जो ट्रिपिंग होने व तार टूटने पर बनवाने के लिए काफी समस्या झेलना पड़ता है । पानी के लिए आज भी समस्या है । किसानों को खाद ,पानी के लिए दौड़ना पड़ता है । वही अन्य मुद्दों पर भी चर्चा किया । वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने आश्वशन दिया कि इस मुद्दे को बिधान सभा मे उठाऊंगा ।
रिपोर्टर