भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की पीएम रिपोर्ट आई सामने, खाली पेट में मिला भूरे रंग का पदार्थ, वकील ने पुलिस से किए सवाल

वाराणसी।। होटल में सुसाइड करने वाली भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। आकांक्षा दुबे के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने रिपोर्ट के आधार पर दावा किया कि अभिनेत्री के पेट में भूरे रंग का पदार्थ मिला है। इसे लेकर पुलिस अधिकारियों से सवाल पूछे हैं। वकील के सवालों पर पुलिस टीम घिरती नजर आ रही है। वकील का यह भी दावा है कि आकांक्षा की कलाई पर चोट के निशान भी मिले हैं। इससे पहले आकांक्षा की मां भी पुलिस पर कई सवाल उठा चुकी हैं। उनका आरोप है कि पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है। करीब दस दिन बाद भी आकांक्षा की मौत के जिम्मेदार गायक समर सिंह और उसके भाई को पकड़ नहीं सकी है। मां ने समर पर बेटी की हत्या का आरोप भी लगाते हुए वाराणसी के सारनाथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट