पंचायत रामगढ़ (मुण्डेश्वरी) में डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की 132 वी जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाई गई
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 14, 2023
- 254 views
भगवानपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
भगवानपुर ।। रामगढ़ मुंडेश्वरी पंचायत के रामगढ़ गांव में नव युवक संघ ने संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 में जन्म उत्सव पंचायत के रामगढ़ में मनाया गया जहां एक शांति पूर्वक जुलूस भी निकाला गया जिसकी अध्यक्षता गौतम कुमार सचिव मास्टर अमरेश कुमार संयोजक मुन्ना राम एवं रामगढ़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बेचन सिंह यादव और बीडीसी बिंद लाल पासी राजू कुशवाहा सुदर्शन यादव जुलूस में साथ दिखे जहां जुलूस रामगढ़ पंचायत के लास्ट पडरी पतलोइय गाव से होते हुए लगभग तीन किलोमीटर से ज्यादा बेलेरो पीकप और दर्जनों ई-रिक्शा में सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष ने इस तपती धूप में जुलुस में शामिल थे पिकप के आगे महात्मा बुध का तस्वीर और उपर में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को फूलों से सजाया गया था और गाड़ी पर डीजे भी बज रहा था जहा शांतिपूर्वक जुलूस से होते हुए वजडीहवा रामगढ़ मुंडेश्वरी सरैया होते हुए भगवानपुर तक ले जाया गया जहां भगवानपुर चौक पे डॉक्टर भीम राव अंबेडकर के मूर्ति पर माला चढ़ाकर जुलूस को समापन किया गया


रिपोर्टर