राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने शोकाकुल परिजनों को बंधाया ढांढस
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Apr 17, 2023
- 145 views
असामयिक निधन पर राज्यसभा सांसद ने प्रकट की शोक संवेदना
सुईथाकला। विकासखंड क्षेत्र के पूरा संभल शाह गांव निवासी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कमला सिंह के देवर एवं पूर्व प्रमुख राम अकबाल सिंह के छोटे भाई बृजेंद्र प्रताप सिंह( दरोगा) के असामयिक निधन पर 17 अप्रैल को उनके आवास पर पहुंचकर राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। राज्यसभा सांसद ने उनके निधन को अत्यंत दुखद एवं असहनीय घटना बताया। उनका इस दुनिया से अचानक जाना पूरे क्षेत्र एवं समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी गुरुजी ने निधन को पूरे परिवार पर वज्रपात के समान बताया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि वह एक नेक, मिलनसार ,सीधे सरल व्यक्तित्व की मिसाल थे। जिनकी भरपाई करना कठिन है। मौके पर खुटहन के ब्लॉक प्रमुख बृजेश कुमार यादव, तारा प्रणय तिवारी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर